बालोद
नजीम खान ने 625 किलोग्राम वजन उठा कर गोल्ड मेडल
04-Dec-2021 6:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दल्लीराजहरा, 4 दिसंबर। बालोद में आयोजित राज्य स्तरीय स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग में शरीक होने वाले राजहरा नगर के शहीद वीर नरायण सिंह व्यायाम शाला के खिलाड़ी दल्ली राजहरा जामा मस्जिद के पूर्व सदर मरहुम नईमुद्दीन खान के छोटे साहब जादे नजीम खान (सोनू) ने 625 किलोग्राम वजन उठा कर गोल्ड मेडल अर्जित किया।
नजीम खान (सोनू) के गोल्ड मेडल हासिल करने पर दल्ली राजहरा नगर के मुस्लिम समाज की ओर से सदर शेख नय्युम ने नजीम खान (सोनू) और उनके परिवार को बधाई दी है। नजीम खान (सोनू) मुम्बई के कई टीवी सारियल,वेब सीरीज व मॉडल के रुप में कार्य कर चुके हैं व नजीम खान के द्वारा समााज सेवी कार्यो में भी शुरु से रुचि रही है, जिसके चलते शहर में कई लोगों की हेल्पिंग के नाम से भी नदीम खान को जाना जाता हैै।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे