बालोद
स्वच्छता तिहार, साहू समाज ने की मंदिर-तालाब की सफाई
01-Nov-2021 7:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बालोद, 1 नवंबर। तहसील स्तरीय स्वच्छता तिहार के तहत ग्रामीण साहू समाज पाररास द्वारा कर्मा मंदिर प्रांगण कर्मा भवन प्रांगण एवं तालाब किनारे का साफ सफाई किया गया, जिसमें ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष दिनेश्वर साहू, उपाध्यक्ष अंजोरी साहू ,सचिव तिलक साहू , नगर उपाध्यक्ष डोमन साहू, लोकेश साहू , लोक राम, गुमान साहू, विजय साहू, युगल किशोर साहू, गौकरण साहू, मदन साहू एवं गांव के समस्त सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे