बालोद
सीबीएसई 10वीं में आदित्य को 96.2 फीसदी अंक
10-Aug-2021 7:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 10 अगस्त। डी.ए .वी. स्कूल में अध्ययनरत आदित्य मुखर्जी ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड में 96.2 परसेंट लाकर शहर और समाज का नाम गौरवांवित किया है। उसके लिए समाज के अध्यक्ष तपन सूत्रधार ने बधाई दी एवं समाज के सभी गणमान्य सामाजिक बंधु, समाज के वरिष्ठ गगन चंद्र पाड्या, एन.के. मंडल, डॉ.शैबाल जाना, सचिव गौतम बेरा, स्वपन चक्रव्रती, एस.सी.सरकार, सी. एस. मंडल, तरुण चंद्रा, गौतम मायती, महिला अध्यक्ष पुरोबी वर्मा, रीना पाड्या, संगीता बेरा, अंजू दास एवं दीपिका मायती इन सभी ने आदित्य मुखर्जी उज्जवल भविष्य की कामना की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे