राष्ट्रीय
पटना, 5 अक्टूबर । पश्चिम बंगाल में आए दिन रेप के मामले सामने आते रहते हैं और अब हमले के मामले भी सामने आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता अर्जुन सिंह के घर पर बम फेंके गए और गोलियां चलाई गई हैं। बीजेपी नेता ने ट्वीट कर बताया कि यह हमला शनिवार सुबह 8:30 बजे हुआ। बता दें कि अर्जुन सिंह बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के रहने वाले हैं। इस मामले को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पश्चिम बंगाल सरकार को घेरा है। उन्होंने बंगाल में हो रही अराजकता को लेकर सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है।
उग्रवादियों और आतंकवादियों की कमान अब ममता बनर्जी के हाथ से निकल चुकी है। सरकार पूरी तरह से आतताइयों के नियंत्रण में है। यह लोकतंत्र पर हमला है। जो भी लोकतंत्र को बचाने के लिए आवाज उठाता है, ममता बनर्जी उसे डराने के लिए उस पर हमला कराती हैं। शायद वह भूल गई हैं कि पश्चिम बंगाल भारत का हिस्सा है। आतंकवादियों, घुसपैठियों और आक्रमणकारियों को सबक सिखाया जाएगा। ममता बनर्जी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। अन्यथा उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। बलात्कारियों, आतंकवादियों और घुसपैठियों को बचाने वाली ममता बनर्जी को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति को सत्ता में रहने की जरूरत नहीं है। हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को भाग लेना चाहिए। राष्ट्र के विकास के लिए 'सबका साथ सबका विकास' की भावना के साथ काम करने वालों को अपना नेता चुनने का अधिकार है। अर्जुन सिंह के घर पर हमले के संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जांच के लिए पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है। स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त बलों की भी तैनाती की गई है। अर्जुन सिंह पहले टीएमसी में भी रह चुके हैं। वे टीएमसी के पार्थ भौमिक के खिलाफ लोकसभा चुनाव हार गए थे। -(आईएएनएस)
हैदराबाद, 5 अक्टूबर । रेसोल्यूट स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली हैदराबाद तूफान इस साल के अंत में शुरू होने वाली हॉकी इंडिया लीग की आठ फ्रेंचाइजी में से एक है। हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित उद्घाटन समारोह में घोषित की गई यह फ्रेंचाइजी हॉकी इंडिया लीग का हिस्सा होगी। रेसोल्यूट स्पोर्ट्स के निदेशक आलोक सांघी ने कहा, “हम एचआईएल का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं। हॉकी हमारे देश का राष्ट्रीय खेल है। 1972 के बाद पहली बार टोक्यो और पेरिस में लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने के साथ, हमारा मानना है कि भारत में हॉकी अपने गौरवशाली अतीत की ओर लौट रही है।
हमारा मानना है कि भारतीय हॉकी अब इस खेल के दीर्घकालिक विकास में अगला कदम उठाने के लिए तैयार है। एचआईएल युवाओं को अपने कौशल को निखारने का एक और अवसर प्रदान करेगा। जैसे-जैसे हम हितधारकों के रूप में एक साथ भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं, मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं!” हाल के वर्षों में, रेसोल्यूट स्पोर्ट्स ने प्राइम वॉलीबॉल लीग में भाग लिया है और पिछले सीज़न में दिल्ली तूफ़ान के साथ दूसरे स्थान पर रहा। एचआईएल में यह कदम न केवल सामान्य रूप से खेलों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को पुख्ता करता है, बल्कि हैदराबाद में खेल पारिस्थितिकी तंत्र को बेहतर बनाने के उनके उद्देश्य को भी पुष्ट करता है।
रेसोल्यूट स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड एक खेल उद्यम है जिसका उद्देश्य क्रिकेट से परे एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र के साथ भारत के खेल परिदृश्य में क्रांति लाना है, जो टीमवर्क, एकता, अनुशासन और लचीलेपन के सिद्धांत पर आधारित है, जो न केवल हितधारकों, बल्कि बड़े पैमाने पर समाज को प्रभावित करता है। आलोक सांघी ने कहा,“प्राइम वॉलीबॉल लीग के साथ हमारा पहला सीज़न उद्घाटन सत्र में ही फ़ाइनल में पहुंचने के मामले में सफल रहा। हम इस मानसिकता को हॉकी इंडिया लीग में भी ले जाने की उम्मीद करते हैं और हैदराबाद तूफ़ान के साथ अपने उद्घाटन सत्र में एक बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं।” एचआईएल भारत की प्रमुख घरेलू प्रतियोगिता है, जिसमें विश्व स्तरीय खिलाड़ी और कोच शामिल होंगे। एचआईएल के पिछले संस्करणों ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के समग्र स्तर को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके परिणामस्वरूप भारत ने टोक्यो और पेरिस में ओलंपिक पदक जीते। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर । विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने वाले हैं। उन्होंने पड़ोसी देश की अपनी आगामी यात्रा के दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच किसी वार्ता की संभावना से इनकार किया है। जयशंकर ने माना कि दोनों देशों के बीच संबंधों की प्रकृति को देखते हुए उनकी पाकिस्तान यात्रा पर मीडिया का खासा ध्यान रहेगा लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि यह दौरा किसी बातचीत के लिए नहीं हो रहा है। उल्लेखनीय है कि लगभग एक दशक में यह पहली बार है कि देश के विदेश मंत्री पाकिस्तान का दौरा करेंगे। दोनों देशों के बीच संबंध खास तनावपूर्ण रहे हैं।
इसका एक बड़ा कारण पाकिस्तानी धरती से संचालित होने वाली आतंकी गतिविधियां हैं। विदेश मंत्री ने कहा, "यह (यात्रा) एक बहुपक्षीय कार्यक्रम के लिए होगी। मैं वहां भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने नहीं जा रहा हूं। मैं एससीओ के एक अच्छे सदस्य के रूप में वहां जा रहा हूं। आप जानते हैं, मैं एक विनम्र और सभ्य व्यक्ति हूं, इसलिए उसी के अनुसार व्यवहार करूंगा।" पाकिस्तान 15 और 16 अक्टूबर को एससीओ शासनाध्यक्ष परिषद (सीएचजी) की बैठक की मेजबानी कर रहा है। अपनी यात्रा के बारे में विस्तार से बताते हुए जयशंकर कहा, "मैं इस महीने पाकिस्तान जाने वाला हूं। यह यात्रा एससीओ शासनाध्यक्षों की मीटिंग के लिए है। आम तौर पर, राष्ट्राध्यक्षों के साथ उच्च स्तरीय बैठक के लिए प्रधानमंत्री जाते हैं। इस साल यह मीटिंग इस्लामाबाद में हो रही है क्योंकि पााकिस्तान ग्रुप का एक नया सदस्य है।" आईसी सेंटर फॉर गवर्नेंस द्वारा आयोजित सरदार पटेल व्याख्यान में जयशंकर ने पाकिस्तान पर उसकी आतंकी गतिविधियों को लेकर परोक्ष हमला भी किया।
विदेश मंत्री ने कहा, "आतंकवाद एक ऐसी चीज है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। हमारे एक पड़ोसी ने आतंकवाद का समर्थन करना जारी रखा है। इस क्षेत्र में यह हमेशा नहीं चल सकता। यही कारण है कि हाल के वर्षों में सार्क की बैठकें नहीं हुई हैं।' जयशंकर ने आगे कहा, "हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि क्षेत्रीय गतिविधियां बंद हो गई हैं। वास्तव में, पिछले 5-6 वर्षों में, हमने भारतीय उपमहाद्वीप में कहीं अधिक क्षेत्रीय एकीकरण देखा है। आज, यदि आप बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यांमार और श्रीलंका के साथ हमारे संबंधों को देखें, तो आप पाएंगे कि रेलवे लाइनों को बहाल किया जा रहा है, सड़कों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है और बिजली ग्रिड का निर्माण किया जा रहा है।" (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर । देशभर में एयरलाइन कंपनी इंडिगो की बुकिंग सिस्टम में शनिवार को खराबी आ गई, जिसके चलते इंडिगो की उड़ान और ग्राउंड सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। बताया जा रहा है कि इंडिया में आई तकनीकी खराबी के कारण कई यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे और अपनी फ्लाइट नहीं पकड़ पाए। यही नहीं, कई यात्रियों को बुकिंग करने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इंडिगो ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए सेवाएं प्रभावित होने की जानकारी दी। एयरलाइन कंपनी ने कहा, "हम वर्तमान में अपने नेटवर्क में अस्थायी रूप से सिस्टम स्लोडाउन का सामना कर रहे हैं, जिससे हमारी वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम प्रभावित हो रहा है।
हमारे ग्राहकों को वेटिंग समय में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें धीमी चेक-इन और हवाई अड्डे पर लंबी कतारें शामिल हैं।" उन्होंने अगले पोस्ट में बताया कि हमारी एयरपोर्ट टीम हर किसी की सहायता करने और एक सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से समर्पित है। आश्वस्त रहें, हम जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।
इंडिगो ने आगे कहा, "हम इस दौरान हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं आपकी समझदारी तथा धैर्य के लिए हम आपकी सराहना करते हैं।" वहीं, इंडिगो एयरलाइन में आई तकनीकी खराब के बाद सोशल मोडिया पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दी। एक यूजर ने लिखा, "नए विमानों में निवेश करना अच्छा है, लेकिन ग्राउंड सेवाओं में सुधार के बारे में क्या ख्याल है। अतिरिक्त काउंटरों की आवश्यकता है, बुजुर्गों को परेशान होते देखना परेशान करने वाला है। कृपया डीजीसीए इस पर ध्यान दें।" अगस्त में देश में घरेलू यात्री हवाई यातायात 6 प्रतिशत (वर्ष-दर-वर्ष) बढ़कर 1.30 करोड़ से अधिक हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो ने घरेलू क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखा और इसकी बाजार हिस्सेदारी 40 बीपीएस बढ़कर 62.4 प्रतिशत हो गई है। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर । दिल्ली में 5600 करोड़ रुपये के ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस ने मास्टरमाइंड वीरेंद्र बसोया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है। बसोया विदेश में बैठकर ड्रग्स का कारोबार चला रहा है। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 562 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना की खेप पकड़ी थी। जांच के दौरान पता चला है कि कोकीन की खेप बसोया ने ही भिजवाई थी। इस मामले में एक अन्य आरोपी तुषार गोयल को गिरफ्तार किया गया है, जो बसोया का करीबी बताया जा रहा है।
पुणे पुलिस ने 2023 में 3000 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी थी, तब भी बसोया का नाम सामने आया था। इस बार भी बसोया का नाम एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट के मास्टरमाइंड के रूप में सामने आया है। दिल्ली पुलिस अब उसकी तलाश में है, ताकि उसे कानून के दायरे में लाया जा सके और इस बड़े नेटवर्क के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा सके। बता दें कि इस मामले में तुषार गोयल को पुलिस ने पकड़ा है। तुषार 2022 तक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के आरटीआई सेल का चेयरमैन रह चुका है। गोयल की कांग्रेस से जुड़ी पृष्ठभूमि और ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े तार ने इस मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है।
स्पेशल सेल की पूछताछ में तुषार गोयल ने बताया कि वह कांग्रेस के आरटीआई सेल का प्रमुख था। उसने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर "आरटीआई सेल चेयरमैन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस" लिखा हुआ है। गोयल ने "डिग्गी गोयल" के नाम से भी एक प्रोफाइल बनाई हुई है। जांच के दौरान, कई कांग्रेस नेताओं के साथ गोयल की फोटो भी सामने आई है। इस ड्रग्स सिंडिकेट के तार दुबई से जुड़े पाए गए हैं। स्पेशल सेल की जांच में एक बड़े दुबई कारोबारी का नाम सामने आया है, जो कोकीन का प्रमुख सप्लायर है। इससे मुंबई के तार भी जुड़े हैं क्योंकि वहां भी बड़ी खेप भेजी जा रही थी। स्पेशल सेल की टीम अब इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि मुंबई में ड्रग्स यूजर्स कौन थे। इसे किन हाई-प्रोफाइल लोगों को सप्लाई किया जाना था। स्पेशल सेल इस इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। -(आईएएनएस)
कोलकाता, 5 अक्टूबर । कोलकाता पुलिस के चार पुलिसकर्मी सीबीआई की जांच के घेरे में हैं। ये पुलिसकर्मी 9 अगस्त की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ड्यूटी पर थे। सीबीआई अस्पताल परिसर में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की जांच कर रही है। महिला डॉक्टर का शव 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार रूम में मिला था। घटनाक्रम से अवगत सूत्रों ने बताया कि उस समय अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद इन चार पुलिसकर्मियों का बयान जांच अधिकारियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि शव मिलने के बाद सबूतों के साथ हुई संभावित छेड़छाड़ के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल सके।
जांच अधिकारी एक महिला पुलिसकर्मी समेत इन चार पुलिसकर्मियों से पहले ही पूछताछ कर चुके हैं। उन्होंने उनसे पूछा था कि 9 अगस्त की सुबह पीड़िता के शव के पास उन्होंने किस तरह की गतिविधियां देखीं और क्या उन्हें इस मामले में अपने उच्च अधिकारियों से कोई आदेश या निर्देश मिला था। यदि जरूरी हुआ तो इन चारों पुलिसकर्मियों से दोबारा पूछताछ की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि जांच अधिकारी फिलहाल आरजी कर अस्पताल में लगे सीसीटीवी के फुटेज पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ये फुटेज उन्हें कोलकाता पुलिस से मिले थे। पुलिस ने मामले की शुरुआती जांच की थी।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जांच अधिकारियों के सामने चुनौती यह है कि क्या सीसीटीवी फुटेज के साथ भी कोई छेड़छाड़ की गई थी। सीबीआई ने शुक्रवार को कोलकाता की एक विशेष अदालत को बताया था कि बलात्कार और हत्या को आत्महत्या का मामला बताने की शुरुआती कोशिश की गई थी। सूत्रों के अनुसार, अब तक जांच अधिकारियों ने पूर्व और विवादास्पद प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के पूर्व एसएचओ अभिजीत मंडल की पहचान कोलकाता पुलिस द्वारा की गई जांच के शुरुआती चरण के दौरान सबूतों से छेड़छाड़ के पीछे के मास्टरमाइंड के रूप में की है। अब जांच अधिकारी सबूतों से छेड़छाड़ के इस मामले में दोनों के सहयोगियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। -(आईएएनएस)
जयपुर, 5 अक्टूबर परिवहन विभाग ने उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के बेटे को विभिन्न नियमों के उल्लंघन के लिए 7000 रुपए के जुर्माने का चालान भेजा है। यह चालान बैरवा के बेटे द्वारा एक 'मॉडिफाइड' वाहन चलाने का वीडियो सामने आने के कुछ दिन बाद जारी किया गया है।
परिवहन विभाग ने बैरवा के बेटे पर वाहन में अनधिकृत 'मॉडिफिकेशन' कराने के लिए 5,000 रुपये, सीट बेल्ट न लगाने के लिए 1,000 रुपये और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।
वाहन के मालिक पुष्पेंद्र भारद्वाज के बेटे को भी एक अक्टूबर को नोटिस जारी कर मोटर वाहन कानून के तहत सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था।
दरअसल बैरवा व स्थानीय कांग्रेस नेता भारद्वाज के बेटों की 'मॉडिफाइड' गाड़ी चलाते हुए एक रील पिछले सप्ताह वायरल हो गई थी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था।
इस रील में बैरवा के बेटे के साथ वाहन की आगे की सीट पर भारद्वाज का बेटा व पीछे दो लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं।
वाहन के मालिक की पहचान भारद्वाज के बेटे के रूप में की गई। पुलिस की बत्ती लगी राजस्थान सरकार की एक गाड़ी उनके पीछे चल रही थी।
वीडियो की सोशल मीडिया पर आलोचना होने के बाद बैरवा ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि जब से वह उपमुख्यमंत्री बने हैं, उनके बेटे को धनी लोगों से मिलने-जुलने और उनकी लग्जरी कारों को देखने का अवसर मिला है।
बैरवा ने कहा था, ‘‘मेरा बेटे के स्कूल में कई बच्चे उसके दोस्त है। मैं माननीय प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ जैसे व्यक्ति को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री बनाया। इसके बाद, अगर धनी लोग मेरे बेटे को अपनी कारों में बैठने की अनुमति देते हैं और उसे लग्जरी कारें देखने का मौका देते हैं, तो मैं उनका आभारी हूं।’’
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बेटा अभी कानूनी तौर पर गाड़ी चलाने की उम्र तक नहीं पहुंचा है और उसके साथ जो वाहन है वह केवल सुरक्षा के लिए है।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस वाहन सुरक्षा के लिए पीछे था। अगर लोग इसे अलग तरह से समझते हैं, तो यह उनका दृष्टिकोण है लेकिन मैं अपने बेटे या उसके दोस्तों को दोष नहीं देता।’’
हालांकि, बाद में बैरवा ने इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि वह नहीं चाहते कि उनके कार्यों से उनकी पार्टी की छवि खराब हो।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वह बच्चा है, अभी छोटा है। मैंने उसे इस तरह का बर्ताव दोबारा न करने की सलाह दी है।’’
उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास कोई वाहन नहीं है, उनके परिवार में केवल एक जीप है जो उनकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत है।
बैरवा दूदू विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक हैं। (भाषा)
तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 5 अक्टूबर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को कहा कि तिरुमला की पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने ‘लड्डू प्रसादम’ की गुणवत्ता पर संतोष जताया है।
तिरुमला की पहाड़ियों पर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा स्थापित वकुलामठ केंद्रीकृत रसोईघर का उद्घाटन करने के बाद नायडू ने मीडिया कर्मियों से कहा कि लड्डू प्रसादम बनाने के लिए प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए प्रयोगशालाएं स्थापित करने के अलावा, अगर जरूरत पड़ी तो टीटीडी तिरुमला में पूरी प्रक्रिया पर सुझाव लेने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) तिरुपति से भी परामर्श ले सकता है।
मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब हाल ही में उन्होंने और टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी ने पिछली युवजन श्रमिक रायथू (वाईएसआर) कांग्रेस सरकार के दौरान लड्डू प्रसादम बनाने में मिलावटी घी का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया था। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने इस आरोप को खारिज कर दिया था।
उन्होंने कहा, ‘‘कई लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे प्रसाद के लड्डू की गुणवत्ता से संतुष्ट हैं। हमने पिछली सरकार के दौरान कई घटनाएं देखी हैं, जब लोगों ने तिरुमला की पहाड़ियों में लड्डू की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त किया था..।’’
मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि नायडू ने वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के प्रबंधक टीटीडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उनसे यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि प्रसाद बनाने में केवल सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली सामग्री का ही उपयोग किया जाए।
मुख्यमंत्री ने धर्मस्व मंत्री अनम राम नारायण रेड्डी को सुझाव दिया कि केवल टीटीडी ही नहीं बल्कि सभी मंदिरों को सभी मामलों में भक्तों की राय लेनी चाहिए।
नायडू ने कहा कि तिरुमला पहाड़ी पर “गोविंदा नामम” के अलावा कोई अन्य शब्द नहीं सुना जाना चाहिए।
नायडू ने शुक्रवार को यहां रात्रि विश्राम किया और नौ दिवसीय वार्षिक ब्रह्मोत्सव के पहले दिन राज्य सरकार की ओर से भगवान वेंकटेश्वर को “पट्टू वस्त्रालु” (रेशमी वस्त्र) अर्पित किया।
मुख्यमंत्री ने 2025 के लिए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के कैलेंडर और डायरी का भी विमोचन किया। (भाषा)
नयी दिल्ली, 5 अक्टूबर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने शनिवार को कहा कि महिला कांग्रेस ने 20 दिनों के भीतर लगभग दो लाख सदस्य बनाए हैं और इस साल के अंत तक 10 लाख महिलाओं को पार्टी एवं संगठन से जोड़ने का लक्ष्य है।
लांबा ने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि ‘नारी न्याय’ के तहत देश की आधी आबादी को राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक न्याय देने का कांग्रेस का वादा है तथा उनका संगठन महिलाओं की लड़ाई जारी रखेगा।
लांबा ने कहा, ‘‘अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने 15 सितंबर को अपने स्थापना दिवस पर देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरूआत की थी। मुझे बताते हुए खुशी है कि मात्र 20 दिन में देश भर से लगभग दो लाख बहनों ने ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण की। यह सिलसिला देश की आधी आबादी को राजनीति की धारा में शामिल करने के लिए जारी रहेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘देश के हर कोने से महिलाएं सदस्यता ग्रहण कर रही हैं। 2024 के अंत तक हम देश की 10 लाख महिलाओं को पार्टी और संगठन से जोड़ेंगे। इन महिलाओं की राजनीति में भागीदारी हो, इसलिए 15 अक्टूबर के बाद नियुक्ति पत्र भी सौंपे जाएंगे।’’
लांबा के अनुसार सदस्यता शुल्क से आने वाले धन को महिलाओं के ‘लीडरशिप प्रोग्राम’ और उनके सशक्तीकरण पर खर्च किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज महिलाओं के लिए महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है, इसलिए कांग्रेस ने हरियाणा में 500 रुपये का गैस सिलेंडर और प्रति माह 2000 रुपये की आर्थिक मदद देने का वादा किया है। (भाषा)
वाशिम (महाराष्ट्र), 5 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम में कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी करीब 23,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की।
मोदी महाराष्ट्र के एक-दिवसीय दौरे पर सुबह नांदेड़ हवाई अड्डा पहुंचे। वहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिये वाशिम पहुंचे।
वाशिम में मोदी ने पोहरादेवी स्थित जगदम्बा मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने पोहरादेवी में ही स्थित संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया, जिसमें बंजारा समुदाय की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि बाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मोदी ने करीब 9.4 करोड़ किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के तहत 20,000 करोड़ रुपये की 18वीं किस्त जारी की।
उन्होंने बताया कि इस किस्त के साथ ही अबतक इस योजना के तहत किसानों को करीब 3.45 लाख करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की पांचवीं किस्त भी जारी की। इसके तहत राज्य के पात्र किसानों को करीब 2,000 करोड़ रुपये जारी किए गए।
उन्होंने कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) के तहत 1,920 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 7,500 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन प्रमुख परियोजनाओं में कस्टम हायरिंग सेंटर, प्राथमिक प्रसंस्करण इकाइयां, गोदाम, छंटाई और पिसाई इकाइयां, शीत भंडारण परियोजनाएं, कटाई उपरांत प्रबंधन परियोजनाएं आदि शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की भी शुरुआत की, जिनका कुल कारोबार लगभग 1,300 करोड़ रुपये है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मवेशियों के लिए एकीकृत जीनोमिक चिप और लैंगिक रूप से चयनित शुक्राणु प्रौद्योगिकी की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य किसानों को किफायती मूल्य पर लैंगिक रूप से चयनित वीर्य की उपलब्धता बढ़ाना तथा प्रति खुराक लागत को 200 रुपये प्रति खुराक तक लाना है।
एकीकृत जीनोमिक चिप, देशी मवेशियों के लिए गौचिप और भैंसों के लिए महिषचिप को जीनोटाइपिंग सेवाओं के साथ विकसित किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 के तहत महाराष्ट्र में 19 मेगावाट क्षमता के पांच सौर पार्क का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया। इस योजना के तहत राज्य सरकार पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता करती है। (भाषा)
वडोदरा, 5 अक्टूबर अधिकारियों को गुजरात के वडोदरा हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ई-मेल मिला, हालांकि परिसर की गहन तलाशी के बाद यह ईमेल फर्जी पाया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वडोदरा के हरनी हवाई अड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को शुक्रवार सुबह यह ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद पुलिस, दमकल विभाग, बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते ने हवाई अड्डा परिसर की तलाशी ली।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पन्ना मोमाया ने कहा कि ई-मेल में गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट और भुज सहित कई हवाई अड्डों की सूची थी। लेकिन, बम रखने की जगह नहीं बताई गई थी।
पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘यह धमकी ई-मेल में सूचीबद्ध सभी हवाई अड्डों के लिए एकसमान थी। हवाई अड्डा परिसर की तलाशी ली गई और बम की धमकी फर्जी साबित हुई।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351 (4) के तहत हरनी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। (भाषा)
कोल्हापुर, 5 अक्टूबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि संविधान की रक्षा के लिए आरक्षण पर मौजूदा 50 प्रतिशत की सीमा को हटाना जरूरी है।
राहुल ने यहां 'संविधान सम्मान सम्मेलन' में कहा कि कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन यह सुनिश्चित करेंगे कि आरक्षण की इस 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने के लिए कानून पारित हो।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘हम सुनिश्चित करेंगे कि लोकसभा और राज्यसभा में जाति जनगणना पर कानून पारित हो और कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकेगी।’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि स्कूलों में दलितों या पिछड़े वर्गों का इतिहास नहीं पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब उस इतिहास को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। (भाषा)
कोलकाता, 5 अक्टूबर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार को दलदली जमीन में 10-वर्षीय एक लड़की का शव मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वहां एक पुलिस चौकी में आगजनी करने के अलावा वाहनों में तोड़फोड़ भी की।
पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शुक्रवार शाम से लापता नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई तथा पुलिस ने उनकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई नहीं की।
जयनगर इलाके में शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने जैसे ही लड़की का शव बरामद किया, भीड़ ने पुलिस चौकी में आग लगा दी और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने चौकी के बाहर खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की और पुलिसकर्मियों को परिसर छोड़ने पर मजबूर कर दिया।
इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को भेजा गया और एसडीपीओ एवं अन्य वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को मौके पर ही रोकने की कोशिश कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए।
एक स्थानीय व्यक्ति ने दावा किया, ‘‘लड़की के परिजनों ने इलाके के महिसमारी चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई नहीं की।’’
एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि पुलिस ने उसी तरह व्यवहार किया, जैसा उन्होंने आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर का शव मिलने के बाद किया था।
गणेश डोलुई नामक एक स्थानीय ने कहा, ‘‘हम तब तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे जब तक कि हमारी नाबालिग बेटी के दुष्कर्म और हत्या में शामिल सभी लोगों को सजा नहीं मिल जाती। हम उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करते हैं, जिन्होंने शिकायत पर देरी से कार्रवाई की, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। अगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की होती तो लड़की को बचाया जा सकता था।’’
हालांकि, पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई की गई और लड़की के साथ कथित दुष्कर्म एवं हत्या के सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘शुक्रवार रात नौ बजे प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और शुरुआती जांच के बाद आज सुबह एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की जांच जारी है और हम मृतक के परिवार के साथ हैं।’’ (भाषा)
वाशिम (महाराष्ट्र), 5 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस को ‘‘शहरी नक्सलियों का एक गैंग’’ चला रहा है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से इस पार्टी के ‘‘खतरनाक एजेंडे’’ को विफल करने के लिए एकजुट होने की अपील की।
मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद, महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उन्हें (कांग्रेस को) लगता है कि यदि हम सभी एकजुट हो जाएंगे तो देश को विभाजित करने का उनका एजेंडा नाकाम हो जाएगा।’’
मोदी ने कहा, ‘‘हर कोई देख सकता है कि कांग्रेस भारत के लिए अच्छे इरादे नहीं रखने वाले लोगों के साथ कितनी करीब खड़ी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हाल में, दिल्ली में हजारों करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये गए। कांग्रेस के एक नेता पर इसका सरगना होने का संदेह है। कांग्रेस युवाओं को नशे की ओर धकेलकर उससे मिलने वाले पैसे से चुनाव लड़ना चाहती है।’’
मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटिश शासन की तरह कांग्रेस परिवार भी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझता।’’
मोदी ने कहा, ‘‘उन्हें लगता है कि भारत पर एक ही परिवार का शासन होना चाहिए। इसलिए, उन्होंने (कांग्रेस ने) बंजारा समुदाय के प्रति हमेशा अपमानजनक रवैया रखा।’’ (भाषा)
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग के शक में एक साथ रेड डाली है। महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में छापेमारी की गई। जानकारी के मुताबिक एनआईए ये कार्रवाई आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही है। एजेंसी ने महाराष्ट्र के मालेगांव, जालना और संभाजीनगर में शनिवार सुबह ही अपने दस्ते के साथ रेड डाली। इसके बाद मौके पर एटीएस की टीम भी पहुंची। रिपोर्ट्स के अनुसार नासिक के मालेगांव में भी एनआईए टीम पहुंची है।
यहां मशारिकी स्कॉलर रोड स्थित एक होम्योपैथिक क्लिनिक में छापेमारी की जा रही है। देर रात शुरू हुई यह छापेमारी अभी भी जारी है। साथ ही एजेंसी ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में भी देर रात छापेमारी की। इस कार्रवाई में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और स्थानीय पुलिस भी शामिल थी। इस दौरान कई संदिग्ध सामान मिले हैं, और एनआईए ने कुछ संदिग्धों को नोटिस भी दिया है। एक या दो लोगों को पूछताछ के लिए ले जाने की जानकारी मिली है। यह कार्रवाई रात को शुरू होकर सुबह तक चलती रही। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में बारामूला और अन्य क्षेत्रों में भी एजेंसी ने रेड डाली। बारामूला में मौलवी इकबाल भट के घर पर छापा मारा गया, यहां एनआईए ने सुरक्षा बलों की मदद से तलाशी की। फिलहाल, इस कार्रवाई में किसी गिरफ्तारी या महत्वपूर्ण सामान की बरामदगी की रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन जांच अभी जारी है। बता दें कि 1 अक्टूबर को एनआईए ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों पर एक साथ रेड डाली थी। एनआईए टीम ने दक्षिण 24 परगना, आसनसोल, हावड़ा, नदिया और कोलकाता में 11 जगहों पर छापेमारी की थी। -(आईएएनएस)
ओटावा, 5 अक्टूबर । कनाडा के ओल्ड मॉन्ट्रियल इलाके में एक पुरानी बिल्डिंग में बने हॉस्टल में भीषण आग लग गई। हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। मॉन्ट्रियल पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह लगभग 2 बजे तीन मंजिला इमारत में आग लगी। पुलिस का कहना है कि आग संदिग्ध प्रकृति की है और इसके लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आग ने 100 वर्ष पुरानी तीन मंजिला इमारत को पूरी तरह नष्ट कर दिया।
बिल्डिंग के दूसरे और तीसरे तल पर 'ले 402' नाम का होस्टल और मुख्य तल पर एक रेस्टोरेंट था। सीबीसी न्यूज के मुताबिक, नगर निगम के टैक्स रिकॉर्ड से पता चलता है कि इमारत का मालिक एमिल-हैम बेनामोर है, जिसने 2021 में इसमें '20 कमरों वाला होटल' बनाने की अनुमति मांगी थी। यही शख्स ओल्ड मॉन्ट्रियल में प्लेस डी'यूविल की इमारत का भी मालिक था, जहां मार्च 2023 में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई थी। द ग्लोबल एंड मेल के मुताबिक शुक्रवार को आग की चपेट में आई इमारत, 1923 में बनी थी। इसमें ही 'ले 402 हॉस्टल' था।
हॉस्टल के बारे में कई ऑनलाइन रिव्यू में अन्य मुद्दों के अलावा 'बिना खिड़कियों के कमरों' का उल्लेख किया गया। लेकिन फायर डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मार्टिन गिलबॉल्ट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इमारत के 19 कमरों में से कोई भी बिना खिड़कियों वाला था। मॉन्ट्रियल के सार्वजनिक सुरक्षा आयोग के उपाध्यक्ष और सिटी हॉल में विपक्ष के सदस्य, नगर पार्षद अब्देलहक सारी ने कहा कि मॉन्ट्रियलवासियों के चिंतित होने का कारण है। सारी ने घटनास्थल पर मौजूद पत्रकारों से कहा, "प्लेस डी'यूविल आग के डेढ़ साल बाद हम उन्हीं सवालों का सामना कर रहे हैं, हमारे पास कोई जवाब नहीं है।" -(आईएएनएस)
रायचूर (कर्नाटक), 5 अक्टूबर । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शनिवार को एक बार फिर दोहराया कि वह किसी भी कारण से इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा, "मुझे भाजपा या जेडी(एस) से कोई डर नहीं है।" सीएम ने रायचूर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) घोटाले के संबंध में झूठे आरोपों पर इस्तीफा देने की मांग क्यों की जा रही है? ये आरोप निराधार हैं और हम इन आरोपों का जवाब देंगे और लोगों के सामने सच्चाई पेश करेंगे। सीएम सिद्दारमैया ने आगे कहा, "मैं उन पार्टियों से नहीं डरता क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। अगर मैंने कोई गलत काम किया है तो मुझे डरना चाहिए।
क्या किसी ने कहा है कि मैंने कोई गलती की है? अगर झूठे आरोप सामने आते हैं तो क्या कोई इस्तीफा देगा?" राज्य में सत्ता परिवर्तन को लेकर चल रही बहस के बारे में पूछे जाने पर सीएम सिद्दारमैया ने कहा, "आपको किसने बताया कि मुझे मुख्यमंत्री पद से हटाने पर बहस चल रही है? अगर मंत्री बैठकें करते हैं, तो आप चीजों की कल्पना नहीं कर सकते। अगर मंत्री सतीश जारकीहोली हमारे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलते हैं, तो आप कुछ अंदाजा लगा सकते हैं। ये बैठकें पहले भी हुई हैं और अभी भी चल रही हैं।" जेडी(एस) विधायक जीटी देवेगौड़ा द्वारा उनका समर्थन किए जाने के बारे में पूछे जाने पर सीएम ने कहा, "जीटी देवेगौड़ा जेडी(एस) पार्टी की कोर कमेटी के अध्यक्ष हैं। वह पार्टी के वरिष्ठ सदस्य हैं। इसके अलावा वे मुडा आयोग के सदस्य भी हैं; इसलिए उन्होंने सच कहा है, इसमें गलत क्या है?" सीएम सिद्दारमैया ने कहा, "मैं मुडा घोटाले में जीटी देवेगौड़ा की संलिप्तता के बारे में नहीं जानता, क्योंकि मैं मुडा का सदस्य नहीं हूं।
मैंने मुडा द्वारा आयोजित किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि जीटी देवेगौड़ा ने भाजपा और जेडी(एस) द्वारा बेंगलुरु-मैसूर पदयात्रा का विरोध किया था।" विपक्ष के नेता आर अशोक की इस चुनौती के बारे में पूछे जाने पर कि अगर सीएम सिद्दारमैया अपने पद से इस्तीफा देते हैं तो वह भी अपना इस्तीफा दे देंगे, कर्नाटक मुख्यमंत्री ने कहा, "पहले विपक्ष के नेता आर अशोक को अपने पद से इस्तीफा देने दें। पहले उन्हें अपना इस्तीफा सौंपने दीजिए। उन्होंने सरकारी जमीन हासिल की है और दावा किया है कि कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है। हमारे वरिष्ठ मंत्रियों ने उस घोटाले को उजागर किया है। अगर अशोक इस मुद्दे पर इस्तीफा देना चाहते हैं, तो उन्हें इस्तीफा देने दीजिए।" --(आईएएनएस)
लखनऊ, 5 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। सीएम ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। सीएम योगी के साथ ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज पांडेय भी मौजूद थे। सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। दोषियों को जल्द से जल्द सजा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। गौरतलब है कि गुरुवार शाम को शिवरतनगंज इलाके में बेखौफ बदमाशों ने एक शिक्षक, उसकी पत्नी व दो बेटियों की गोली मार कर हत्या कर दी।
वारदात के पीछे किसी मुकदमे की रंजिश बताई जा रही है। शिक्षक परिवार रायबरेली जनपद का निवासी है। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। जानकारी के मुताबिक रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर निवासी शिक्षक सुनील कुमार (35) पुत्र रामगोपाल अपनी पत्नी पूनम भारती (30), छह साल की बेटी सृष्टि, दो साल की बेटी लाडो के साथ जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में मुन्ना अवस्थी के भवन में किराए पर रहते थे। सुनील कुमार तिलोई तहसील क्षेत्र के पन्हौना स्थित कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक थे।
बृहस्पतिवार की शाम वह पत्नी व बच्चों के साथ घर में मौजूद थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने पहुंच कर शिक्षक को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। बचाव में पहुंची उनकी पत्नी व दो मासूम बेटियों को भी बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले। इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई है। यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने एक बदमाश को जेवर टोल के पास से धर दबोचा है। एसटीएफ यूनिट ने इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि अभियुक्त चंदन वर्मा को नोएडा यूनिट द्वारा 4 अक्टूबर को जेवर टोल प्लाजा गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। -- (आईएएनएस)
पटना, 5 अक्टूबर । बिहार में साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। छोटी-छोटी पार्टियों ने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक बुलानी शुरू कर दी है। इस कड़ी में जेडीयू ने शनिवार को राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई। इस बैठक में जेडीयू के सभी विधायक हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि जेडीयू के संगठन को बिहार में मजबूत करना है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए जेडीयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार भी पहुंचे थे।
उन्होंने जेडीयू की कार्यकारिणी बैठक के बारे में आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा, "बैठक में सिर्फ एक ही एजेंडे पर चर्चा हुई है कि साल 2025 में फिर से नीतीश कुमार की सरकार लानी है। बैठक के दौरान यह तय किया गया है। इसके साथ ही साथ जमीनी स्तर पर जेडीयू के संगठन को मजबूत करने का मंत्र दिया गया है।" वहीं पिछले दिनों जेडीयू नेता अशोक चौधरी के द्वारा भूमिहारों पर दिए बयान पर भी जेडीयू नेताओं में आपसी मतभेद देखने को मिला। इस पर जेडीयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा, "उनके बयान से बिहार की जनता में नाराजगी है, नेता में नाराजगी नहीं है।
अगर कोई भूमिहार समाज को लेकर टिप्पणी करें और कार्रवाई न हो तो यह दुखद है। बिहार के भूमिहार समाज इससे दुखी हैं और यह कोई तय नहीं कर सकता है कि भूमिहार समाज के लोग किस सड़क पर चलेंगे, किस पर नहीं। भूमिहार समाज पूरी मुस्तैदी के साथ एनडीए के साथ रहा है। इनका भी सम्मान किया जाना चाहिए।" बता दें कि हाल ही में जहानाबाद में जेडीयू के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी पहुंचे थे। यहां उन्होंने संबोधित करते हुए भूमिहार समाज को निशाने पर लिया। अशोक चौधरी ने कहा कि मैं इस समाज के लोगों को अच्छी तरह से जानता हूं। जब लोकसभा चुनाव हुए तो यह लोग नीतीश कुमार का साथ छोड़ कर भाग निकले। चौधरी के इस बयान पर जेडीयू में नाराजगी है। हालांकि, जेडीयू ने उन्हें नसीहत भी दी है। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर । हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है इस बीच महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने दावा किया कि राज्य में उनकी सरकार बननी तय है। लांबा ने पीएम के महाराष्ट्र दौरे पर भी टिप्पणी की। शनिवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, भाजपा हरियाणा का चुनाव हार रही है। हरियाणा में भाजपा 10 साल की डबल इंजन की सरकार से बाहर होने वाली है। क्योंकि, यहां के किसान, युवाओं ने महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर वोट किया है। कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है। प्रधानमंत्री महाराष्ट्र इसलिए गए हैं क्योंकि उन्हें वहां की चिंता होने लगी है।
हरियाणा के बाद महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में हार के बाद दिल्ली की सरकार गिर जाएगी। लांबा ने महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए भाजपा शासित सरकारों पर कई आरोप लगाए। उत्तर प्रदेश के देवरिया में छात्राओं के साथ हुई छेड़खानी पर अलका लांबा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि रात में भी महिलाएं गहने पहनकर बाहर जा सकती हैं। कानून व्यवस्था काफी सुधर गई है। लेकिन, क्या इसी कानून व्यवस्था के बारे में गृह मंत्री बात कर रहे थे। आज उत्तर प्रदेश में महिलाएं बिना भय के कार्यस्थल पर नहीं जा सकती है।
भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। वहीं लांबा ने टीएमसी शासित प्रदेश बंगाल में 10 साल की बच्ची के साथ हुई ज्यादती को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, देश का ऐसा कोई राज्य नहीं है, जहां अपराध नहीं हो रहे हैं। हम लगातार कह रहे हैं कि महिलाओं के प्रति अपराधों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। पश्चिम बंगाल की महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांग करूंगी कि मिसाल कायम कीजिए और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कीजिए। महाराष्ट्र सरकार ने अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्यानगर कर दिया है। इस पर अलका लांबा ने कहा, नाम बदलने से क्या होगा, हालात तो नहीं बदले हैं। कल मैं महाराष्ट्र के पुणे में थी। 21 साल की बेटी के साथ गैंगरेप हुआ। ठाणे में नर्सरी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची के साथ गलत काम हुआ है। कानूनी प्रक्रियाओं के तहत कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। - (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर । इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बैटरियों का रिसायकल एक भू-राजनीतिक और जलवायु संबंधी अनिवार्यता है। सरकार के अनुसार, इस क्षेत्र में भारतीय और यूरोपीय स्टार्टअप नवाचार और व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा दे रहे हैं। सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय ने यूरोपीय संघ के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस मुलाकात के साथ नवाचार, स्थिरता और अर्थव्यवस्था में परिवर्तन के लिए भारत और यूरोपीय संघ की साझा प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया। इसमें यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के बैटरी रीसाइक्लिंग प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में स्टार्टअप के प्रतिनिधि, भारत में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के अधिकारी और चुनिंदा भारतीय स्टार्टअप के सदस्य शामिल थे।
सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने कहा कि यह सहयोग "प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, बाजार पहुंच और सह-विकास के लिए नए अवसर पैदा करता है। यह आर्थिक लचीलापन और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है।" यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी में भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) कार्य समूह 2 (डब्ल्यूजी 2) के तहत आयोजित की गई थी। भारत में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल की उप प्रमुख डॉ. इवा सुवारा ने व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद के समर्थन के माध्यम से कहा "हम यूरोपीय संघ और भारतीय स्टार्टअप को एकजुट होने, नवाचार में अग्रणी होने, व्यापार सहयोग को बढ़ावा देने और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को बाजार में लाने में सहायता करने में सक्षम हैं।"
इस बैठक में ईवी बैटरी रीसाइक्लिंग प्रौद्योगिकियों के महत्वपूर्ण क्षेत्र में भारतीय और यूरोपीय स्टार्टअप के बीच सहयोग को बढ़ावा देने में हुई प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया गया। भारत से भाग लेने वाले स्टार्टअप में बैटएक्स एनर्जीज, एवरग्रीन लिथियम रीसाइक्लिंग, एलडब्ल्यू3 प्राइवेट लिमिटेड और लोहुम शामिल थे, जबकि यूरोपीय संघ के स्टार्टअप में इकोमेट रिफाइनिंग और एनेरिस शामिल थे। भारत-यूरोपीय संघ टीटीसी की घोषणा यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 2022 में की थी। इसे फरवरी 2023 में स्थापित किया गया था। यह तंत्र दोनों पक्षों को व्यापार, विश्वसनीय प्रौद्योगिकी और सुरक्षा के क्षेत्र में चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाता है। --(आईएएनएस)
चंडीगढ़, 5 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी ने हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीट पर जारी मतदान के बीच बड़ी संख्या में प्रदेश के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से इस खास मौके पर लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को सार्थक बनाने के लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप लोग अपने घरों से बाहर निकलकर मतदान करें। कई बार यह देखने को मिला है कि लोग मतदान करने से गुरेज करते हैं।
हम सभी इस दिन का पांच साल तक इंतजार करते हैं। इसके बाद हमें मतदान का मौका मिलता है, इसलिए आप लोगों से मेरी खास अपील है कि मेहरबानी करके अपने घरों से बाहर निकलें और मतदान करके लोकतंत्र के इस महापर्व को सार्थक बनाने की दिशा में अपना अमूल्य योगदान दें। पूर्व विधायक ने कहा, “प्रदेश में एक स्वच्छ शासन शैली को जमीन पर उतारने के लिए आप लोगों के लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप भाजपा के पक्ष में मतदान करें। अगर आप लोग बिना खर्ची और पर्ची वाली सरकार चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास भाजपा से बेहतर विकल्प और कुछ भी नहीं हो सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके प्रदेश में चौतरफा विकास हो, तो मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि आप लोगों के पास भाजपा से बेहतर विकल्प और कुछ नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस बार पार्टी ने मुझे नारायणगढ़ सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। आप एक ऐसे उम्मीदवार का चयन करें, जो कि आपके हितों का ख्याल रखे। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी जनता भाजपा को आशीर्वाद देने जा रही है और प्रदेश में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है।” बता दें कि प्रदेश की कुल 90 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस विधानसभा चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस चुनाव में 464 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इस चुनाव में 2 करोड़ से भी ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे। चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, इनोले-बसपा, आम आदमी पार्टी और जजपा जैसी पार्टियों के बीच मुकाबला है। -(आईएएनएस)
सिरसा, 5 अक्टूबर । हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने अपनी धर्मपत्नी इंदिरा सिहाग के साथ सिरसा के बाल भवन में बूथ नंबर-22 पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया की प्रदेश में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन रहेगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने पत्रकारों से पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी और भाजपा काफी पीछे रहेगी। उन्होंने अपने मतदाताओं से अपील की कि वे निर्भीक होकर एक अच्छी सरकार के लिए वोट करें, जो उनकी अपेक्षाओं पर खरी उतरे।
उन्होंने बताया कि वह रनिया विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं और जीत की उम्मीद रखते हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि हिसार से सावित्री जिंदल भी चुनावी मैदान में हैं। चौधरी रणजीत सिंह ने आजाद उम्मीदवारों की अहम भूमिका की बात करते हुए कहा कि इस बार हरियाणा में 20 से ज्यादा आजाद उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे। इसके बाद वह अपने मतदाताओं से सलाह-मशवरा करके ही यह निर्णय करेंगे कि किस पार्टी के साथ जाना है। इसके अलावा, जींद में डब्लूडब्लूई खिलाड़ी कविता दलाल ने अपना वोट डाला। वहीं, चरखी दादरी में जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी और रेसलर विनेश फौगाट ने भी अपने गांव बलाली में मतदान किया। मतदान केंद्र पर वह अपनी मां और भाई के साथ पहुंचीं थीं।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए शाम 6 बजे तक प्रदेश की सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं, 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। हरियाणा में एक तरफ भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस सबके बीच आम आदमी पार्टी (आप) भी हरियाणा में अपनी जमीन तलाश रही है। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 5 अक्टूबर । क्लीवलैंड क्लिनिक के वैज्ञानिकों की एक टीम पुराने दर्द से जूझ रहे मरीजों के इलाज के लिए दवाओं की खोज करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग कर रही है। इस टीम ने टेक कंपनी आईबीएम के साथ मिलकर एक डीप लर्निंग फ्रेमवर्क का इस्तेमाल किया, जिससे आंत के माइक्रोबायोम से बनने वाले तत्वों और पहले से मंजूर की गई एफडीए दवाओं की पहचान की गई। ये दवाएं नशा-मुक्त और गैर-ओपिओइड हैं, और इन्हें पुराने दर्द के इलाज के लिए फिर से उपयोग किया जा सकता है।
क्लीवलैंड क्लिनिक के पोस्टडॉक्टोरल फेलो युंगुआंग क्यू ने बताया कि ओपिओइड दवाओं से पुराने दर्द का इलाज करना अब भी मुश्किल है क्योंकि इनमें गंभीर साइड इफेक्ट्स और नशे की लत का खतरा होता है। इस शोध में को सेल प्रेस नामक पत्रिका में प्रकाशित किया गया। इसमें टीम ने आंत के मेटाबोलाइट्स मैपिंग कर दर्द के इलाज के लिए दवाओं की पहचान की। एआई की मदद से उन्होंने कंपाउंड और प्रोटीन डाटा को डिकोड किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन सा कंपाउंड हमारे दर्द रिसेप्टर्स पर सही तरीके से असर कर सकता है। यह प्रक्रिया बिना एआई के बहुत जटिल और समय लेने वाली होती। उन्होंने अपने डीप लर्निंग मॉडल एलआईएसए-सीपीआई का उपयोग किया, जो कंपाउंड और प्रोटीन के बीच कैसे संपर्क होता है, इसका अनुमान लगाता है।
एआई फ्रेमवर्क का उपयोग करके कुछ ऐसे तत्वों और दवाओं की पहचान की गई है, जिन्हें दर्द के इलाज के लिए दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। इन पर अब लैब में परीक्षण चल रहा है। टीम ने बताया कि इस एल्गोरिदम का उपयोग कर दवाओं की संभावना का अनुमान लगाने से वैज्ञानिकों को नए परीक्षणों के लिए उपयुक्त दवाओं की सूची बनाने में मदद मिलेगी, और उनकी मेहनत कम होगी। दर्द प्रबंधन के अलावा, इस तकनीक का उपयोग अल्जाइमर जैसी बीमारियों के इलाज के लिए दवाओं और तत्वों की खोज में भी किया जा सकता है। टीम ने कहा कि इन बुनियादी मॉडल्स का उपयोग एआई तकनीकों को और भी बेहतर बनाने में हो सकता है, जिससे कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए दवाओं का तेजी से विकास संभव होगा। - (आईएएनएस)
पटना, 5 अक्टूबर । हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान हो रहा है। इस बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने एक बयान दिया है भाजपा उन्हें पसंद इसलिए करती है क्योंकि, पार्टी हरियाणा में कमजोर है। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, जनता को भाजपा पसंद है। भाजपा नेता ने कहा, हरियाणा के मैदान में भाजपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ी है। आज मतदान का दिन है। इसलिए हरियाणा के हर एक मतदाता सोच, समझ कर अपने मत का प्रयोग करें। पिछले 10 साल में यहां पर विकास के कई कार्य हुए हैं आगे भी यह विकास कार्य हो, यह सोचकर वोट करें।
बिहार में जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। इस पर सवाल करने पर भाजपा नेता ने कहा, हर पार्टी की तरह जेडीयू भी कार्यकारिणी की बैठक कर रही है। बिहार में चट्टान की तरह जेडीयू और भाजपा का रिश्ता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह चुके हैं वह किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। बिहार में फिर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के महाराष्ट्र दौरे पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक प्रतिमा का अनावरण करने महाराष्ट्र जा रहे हैं, लेकिन यह कांग्रेस पार्टी ही है जिसने राष्ट्रीय प्रतीकों और शख्सियतों का अपमान किया है, चाहे वह वीर सावरकर हों या शिवाजी महाराज। कांग्रेस नेता बयानबाजी करते रहते हैं। वो कुछ भी कर लें, महाराष्ट्र की जनता हमारे गठबंधन के साथ है। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू राजकीय दौरे पर भारत आने वाले हैं। वहां के विदेश मंत्री ने हाल ही कहा था कि उनके राष्ट्रपति मोइज्जू की गलतफहमियां दूर हो गई हैं। इस बदलते रवैए को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मालदीव भारत का छोटे भाई की तरह है। भारत ने वहां पर विकास किया।
हालांकि, उनके नेताओं की बयानबाजी से मामला गर्म हुआ था। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को साथ लेकर चलते हैं। आज दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी के साथ चलने के लिए हर देश की इच्छा है। पाकिस्तान में चल रहे आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा, पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है। वहां पर सेना के हाथ में ही सब कुछ है। भाजपा नेता ने पश्चिम बंगाल में मासूम के साथ रेप की घटना पर दुख जताते हुए कहा, वहां कानून व्यवस्था की स्थिति बेकार है। एक महिला मुख्यमंत्री के शासन में महिला असुरक्षित ही है। नक्सलवाद को लेकर केंद्र के सख्त रवैए को शाहनवाज हुसैन ने कहा, नक्सल के लिए इस देश में कोई जगह नहीं है। अमित शाह के गृह मंत्री रहते नक्सलियों को नक्सलवाद छोड़कर मुख्यधारा में आना होगा। उन्हें इसके लिए तैयार रहना होगा, नहीं तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। अगर नक्सली सिर्फ बंदूक की भाषा समझेंगे तो उन्हें उसी भाषा में जवाब मिलेगा। --(आईएएनएस)