वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर पाकिस्तान की ओर से की गई टिप्पणी पर भारत ने जवाब दिया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामलों में बोलने का कोई अधिकार नहीं है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मंगलवार को एक बयान में कहा,“भारत की संसद में पारित किए गए वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर पाकिस्तान की आधारहीन टिप्पणी को हम पुरज़ोर ढंग से खारिज करते हैं.”
उन्होंने कहा “पाकिस्तान के पास भारत के आंतरिक मामलों पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है. पाकिस्तान को दूसरों को उपदेश देने से पहले, अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने के मामले में खुद के ख़राब रिकॉर्ड पर नज़र डालना चाहिए.”
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पिछले हफ़्ते वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर टिप्पणी की थी.
पाकिस्तान की एआरवाय न्यूज़ वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रवक्ता शफ़क़त अली ख़ान ने कहा था, “भारत का यह कदम अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कमज़ोर करने और मुस्लिमों को उनकी संपत्ति से हटाने के लिए किया गया प्रयास है.” (bbc.com/hindi)