नयी दिल्ली, 27 मार्च। कोल इंडिया की इकाई साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने बहस्पतिवार को कहा कि हरीश दुहान ने उसके चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का कार्यभार संभाल लिया है।
अपने उद्योग अनुभव और रणनीतिक दृष्टि के साथ, दुहान से कोयला उत्पादन, तकनीकी उन्नति और सतत विकास पहल में एसईसीएल को और अधिक उपलब्धियों की ओर ले जाने की उम्मीद है।
एसईसीएल के सीएमडी के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले, दुहान ने कोल इंडिया की एक अन्य इकाई सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में निदेशक तकनीकी (संचालन) के रूप में कार्य किया है।
कंपनी ने बयान में कहा कि सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने पिछले साल सात दिसंबर को एसईसीएल में शीर्ष पद के लिए उनके नाम की सिफारिश की थी।
दुहान अपने साथ खनन क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का अनुभव लेकर आए हैं। उनकी विशेषज्ञता में फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं को लागू करना, डिजिटलीकरण पहल को आगे बढ़ाना और कोल इंडिया लिमिटेड में सौर परियोजनाओं के विकास की देखरेख करना शामिल है।
नागपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, दुहान के पास खनन इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री है। वह वर्ष 1989 में वेस्टर्न कोलफील्ड्स से कोल इंडिया लिमिटेड में शामिल हुए और तब से उन्होंने कई प्रमुख पदों पर काम किया है।(भाषा)