रायपुर, 25 मार्च। माहेश्वरी महिला समिति गोपाल मंदिर का होली के रंग गणगौर के संग कार्यक्रम संपन्न हुआ। सर्वप्रथम महेश वंदना हुई जिसमें सभी ने महेश वंदना की और फिर गणगौर ईश्वर बने हमारे नन्हे कलाकार प्रियांशी मल जो गौर बनी और धुवर्् मल जो ईश्वर जी बने थे उन्होंने अपनी प्रस्तुति देकर हम सभी का मन मोह लिया अपनी प्रस्तुति उन्होंने खम्मा घणी और काली-काली गाड़ी में घुमाओ भरतार पर की फिर हमारी विशेष आकर्षण होली क्वीन जो एक नहीं दो नहीं तीन-तीन थी क्रमश: श्रीमती सुनीता जी लड्ढा ,श्रीमती शशि जी बागड़ी और श्रीमती संगीता जी चांडक ने अपने-अपने गानों पर नृत्य करते हुए अपनी एंट्रेंस दी।
समिति ने बताया कि उनका स्टेज पर सम्मान किया गया और फिर हमारी अन्य टीमों ने अपनी प्रस्तुति दी 1 नेहाल ग्रुप ने खेलन दो गणगौर और सुमन दम्मानी का ग्रुप जिसने पार्वती बोली शंकर से और तीसरा ग्रुप स्मृति चांडक जिसने चम चमके चुनरी पर नृत्य किया उसके बाद कार्यकारिणी ने रंगारंग प्रस्तुति दी।