ताजा खबर

प्रार्थना सभा में मतांतरण का आरोप, सात गिरफ्तार
24-Mar-2025 12:47 PM
प्रार्थना सभा में मतांतरण का आरोप, सात गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 24 मार्च। मोपका के कुटीपारा में रविवार को आयोजित प्रार्थना सभा को लेकर विवाद गहरा गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर सभा को मतांतरण का प्रयास बताते हुए जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मतांतरण के आरोप में सात लोगों को हिरासत में लिया।

मोपका सहायता केंद्र प्रभारी संजीव सिंह ठाकुर ने बताया कि कुटीपारा में दो-तीन मकानों में लोग प्रार्थना सभा कर रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और मतांतरण का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने चार अलग-अलग मामले दर्ज किए। छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्र अधिनियम 1968 की धारा 3 के तहत पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं-मनोज कुमार सैम्युअल (43) और उनकी पत्नी अंजू सैम्युअल – कुटीपारा, मोपका, यारूशा किशोर (40) – कुटीपारा, मोपका, राजकुमार साहू (40) – आवासपारा, मोपका, पास्टर व्यास कुमार कुर्रे (48) – अभिषेक विहार फेस 1, मंगला, जसपाल अहिरवार (40) – भाटापारा, मोपका और राहुल पटेल उर्फ रामप्यारे (30) – अन्नपूर्णा कॉलोनी, तोरवा।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news