पहले दिन रायपुर 128, जांजगीर चांपा ने 279 रन बनाए
रायपुर, 23 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयोजित सीनीयर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 09 मार्च 2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमें भाग ले रही है। दिनांक 22-25 मार्च 2025 को 4 मैच खेले गये।
संघ ने बताया कि ग्रुप ए का पांचवा चार दिवसीय मैच रायपुर ब्लु एवं भिलाई के मध्य राजनांदगांव में खेला गया। भिलाई ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। रायपुर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 39 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिये हैं। रायपुर ब्लू की अेार से अवनीष सिंह धालीवाल ने सर्वाधिक 41 रन बनाये। वहीं भिलाई की ओर से नमन धुव ने 2 विकेट प्राप्त किये। पहले दिन की समाप्ति तक रायपुर ब्लू ने 5 विकेट पर 128 रन बना लियें है।
संघ ने बताया कि गु्रप ए का छठवां चार दिवसीय मैच बिलासपुर ब्लू एवं जांजगीर चांपा के मध्य सेक्टर 10 मैदान, भिलाई में खेला गया। बिलासपुर ब्लू ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। जांजगीर चांपा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 84 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 279 रन बना लिये हैं। जांजगीर चांपा की ओर से जानेन्द्र सिदार ने सर्वाधिक 110 रन तथा संजीव सिंह ने 49 रन बनाये। वहीं बिलासपुर ब्लु की अेार से परिवेष धर, षहनावाज तथा श्रेयम सुदंरम ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि गु्रप बी का पांचवा चार दिवसीय मैच प्लेट कंबाइंड एवं रायपुर के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला गया। रायपुर ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। प्लेट कंबाइंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 84 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिये हैं। प्लेट कंबाइंड की ओर से हर्श यादव ने सर्वाधिक 57 रन तथा वैदिक मधुकर ने 37 रन बनाये। वहीं रायपुर की अेार से उत्कर्श तिवारी ने 3 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि गु्रप बी का छठवां चार दिवसीय मैच सरगुजा एवं बिलासपुर के मध्य आर डी सी ए मैदान, रायपुर में खेला गया। बिलासपुर ने टॉस जितकर पहले क्षेत्रऱक्षण करने का निर्णय लिया। सरगुजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 68.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाये। सरगुजा की ओर से आषुतोश सिंह ने सर्वाधिक 87 रन तथा जिषान रजा ने 33 रन बनाये।
वहीं बिलासपुर की अेार से धनंजय नायक ने 5 विकेट तथा मयंक यादव ने 4 विकेट प्राप्त किये।
पहले दिन की समाप्ति तक बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिये हैं।
पहले दिन की समाप्ति तक बिलासपुर 214 रनों से पीछे है।