कारोबार

सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट मल्टी डे टूर्नामेंट
21-Mar-2025 1:14 PM
सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट मल्टी डे टूर्नामेंट

 बिलासपुर जीता, भिलाई-जांजगीर चांपा मैच ड्रा 

रायपुर, 21 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयोजित सीनीयर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 09 मार्च 2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमें भाग ले रही है। दिनांक 17-20 मार्च 2025 को 4 मैच खेले गये।

संघ ने बताया कि ग्रुप ए का तिसरा चार दिवसीय मैच बिलासपुर ब्लु एवं बी.एस.पी. के मध्य राजनांदगांव में खेला गया। बिलासपुर ब्लू ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बिलासपुर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 112.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाये।

संघ ने बताया कि  बिलासपुर ब्लू की अेार से दिपक सिंह बघेल ने 72 रन तथा श्रेयम सुंदरम ने 54 रन बनाये। वहीं बी.एस.पी. की ओर से जिवेष कुमार भुटे ने 4 विकेट तथा कार्तिक नायडु ने 3 विकेट प्राप्त किये। 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बी.एस.पी. 67.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 303 रन ही बना पायी। बी.एस.पी. की ओर से संगीत सोनी ने 90 रन तथा देव आदित्य सिंह ने 56 रनों का योगदान दिया। वहीं बिलासपुर ब्लू की ओर से श्रेयम सुंदरम तथा दिपक सिंह बघेल ने 3-3 विकेट प्राप्त किये।

संघ ने बताया कि बिलासपुर ब्लू ने मैच 116 रनों से जीत लिया है।  गु्रप ए का चौथा चार दिवसीय मैच भिलाई एवं जांजगीर चांपा के मध्य सेक्टर 10 मैदान, भिलाई में खेला गया। भिलाई ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भिलाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 152.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 471 रन बनाये।

संघ ने बताया कि भिलाई की ओर से साहिल रजत षरीफ ने सर्वाधिक 182 रन तथा हर्श षर्मा ने 59 रन बनाये। वहीं जांजगीर चांपा की अेार से षाहबान खान तथा मुरली मोहन षर्मा ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। जांजगीर चांपा ने अपनी पहली पारी 110 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाये हैं।ं जांजगीर चांपा की ओर से जानेन्द्र ने 99 रन तथा संजीव सिंह ने 74 रन बनाये। भिलाई की ओर से हर्श षर्मा ने 7 विकेट प्राप्त किया। 

संघ ने बताया कि फॉलोऑन खेलने उतरी जांजगीर चांपा ने अपनी दुसरी पारी में 70 ओवरों में 5 विकेट खोकर 261 रन बनाये। जांजगीर चांपा की ओर से सुधांषु तिवारी ने नाबाद 105 रन तथा षाहबान खान ने 80 रनों का योगदान दिया। वहीं भिलाई की ओर से षुभम सिंह ने 2 विकेट प्राप्त किये। मैच ड्रा पर समाप्त हुआ, भिलाई ने प्रथम पारी की बढत प्राप्त की।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news