ईरानी मूल की अमेरिकी पत्रकार की न्यूयॉर्क में हत्या करने की साज़िश में दो लोगों को दोषी पाया गया है.
न्यूयॉर्क में एक संघीय न्याय पीठ ने रफ़त अमीरोव और पोलाड ओमारोव को जुलाई 2022 में पत्रकार मसीह अलीनेजाद की हत्या की साजिश रचने का दोषी पाया है.
अभियोजकों ने कहा कि ईरान सरकार ने इस साज़िश के लिए पैसे दिए थे और ईरानी महिलाओं के लिए सिर पर स्कार्फ़ पहनना अनिवार्य करने के ख़िलाफ़ अभियान चलाने के कारण अलीनेजाद को निशाना बनाया था.
हालांकि ईरानी सरकार ने ऐसे आरोपों को "बेतुका और बेबुनियाद" बताया है.
अभियोजकों ने कहा कि ईरान ने सालों तक अलीनेजाद को चुप कराने और धमकाने की कई बार कोशिश की, जिसमें 2021 में चार ईरानी ख़ुफ़िया अधिकारियों की गिरफ़्तारी के साथ एक नाकाम अपहरण की साज़िश भी शामिल है.
अमेरिकी सरकार ने कहा कि जब ये कोशिशें विफल हो गईं तो पत्रकार की हत्या के लिए 5 लाख डॉलर का इनाम रखा गया. (bbc.com/hindi)