खेल

आईपीएल 2025 : पहले तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे रियान पराग
20-Mar-2025 3:33 PM
आईपीएल 2025 : पहले तीन मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे रियान पराग

जयपुर, 20 मार्च । राजस्थान रॉयल्स ने घोषणा की है कि आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों में टीम की कप्तानी रियान पराग करेंगे। नियमित कप्तान संजू सैमसन के पूरी तरह फिट होने के बाद वह दोबारा नेतृत्व संभालेंगे। युवा ऑलराउंडर पराग 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में टीम का नेतृत्व करेंगे। इसके बाद 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान पर होने वाले मैचों में भी पराग कप्तानी करेंगे। फ्रेंचाइजी के अनुसार, संजू सैमसन को अभी विकेटकीपिंग और फील्डिंग के लिए पूरी तरह फिट होना बाकी है। हालांकि, वह बल्लेबाज के रूप में खेलते रहेंगे और पूरी तरह ठीक होने पर फिर से कप्तान बनेंगे। फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा, "संजू सैमसन रॉयल्स टीम का अहम हिस्सा हैं। जब तक उन्हें विकेटकीपिंग और फील्डिंग करने के लिए फिटनेस हासिल नहीं हो जाती, तब तक वह बल्ले से अहम योगदान देंगे।

पूरी तरह फिट होने के बाद वह कप्तान के तौर पर वापसी करेंगे।" सैमसन हाल ही में उंगली की सर्जरी से उबरकर टीम से जुड़े हैं। उन्हें फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी, जिसके कारण वह बाकी मुकाबलों से बाहर हो गए थे और सर्जरी करानी पड़ी थी। रियान पराग को कप्तानी सौंपना राजस्थान रॉयल्स का उन पर भरोसे को दर्शाता है। उन्होंने असम की घरेलू टीम का नेतृत्व करते हुए अपनी नेतृत्व क्षमता साबित की है। वह लंबे समय से रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे हैं और टीम की रणनीतियों को अच्छी तरह समझते हैं। राजस्थान रॉयल्स के पहले दो घरेलू मुकाबले 26 और 30 मार्च को गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम बाकी घरेलू मैचों का आयोजन स्थल होगा। राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में पहला आईपीएल खिताब जीता था। पिछले साल टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही और प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर फाइनल में नहीं पहुंच सकी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news