चीन ने इस साल के शुरुआत में मादक पदार्थ से संबंधित आरोपों में चार कनाडाई नागरिकों को मृत्यु दंड दिया है.
कनाडा के अधिकारियों ने इस ख़बर की पुष्टि की है.
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि उन सभी के पास दो देशों की नागरिकता थी और उनके परिवारों के अनुरोध पर उनकी पहचान गुप्त रखी गई है.
विदेश मंत्री ने निंदा करते हुए कहा कि ये मौलिक मानवीय गरिमा के विपरीत है, साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने 'व्यक्तिगत रूप से दया की अपील की थी.'
रिपोर्टों के मुताबिक़, कनाडा स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि कनाडाई नागरिकों के अपराधों के सबूत 'ठोस और काफ़ी' थे और उन्होंने कनाडा से 'गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां करना बंद करने' का आग्रह किया.
चीनी दूतावास ने यह भी कहा कि बीजिंग ने "संबंधित कनाडाई नागरिकों के अधिकारों और हितों की पूरी गारंटी दी है."
चीनी प्रवक्ता ने साथ ही कनाडा सरकार से 'चीन की न्यायिक संप्रभुता' का सम्मान करने का आग्रह किया है. (bbc.com/hindi)