अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा पर हमलों के बीच हूती विद्रोहियों ने इसराइल पर दागी मिसाइल
20-Mar-2025 11:35 AM
ग़ज़ा पर हमलों के बीच हूती विद्रोहियों ने इसराइल पर दागी मिसाइल

यमन के हूती समूह ने इसराइल पर दागी गई मिसाइल की ज़िम्मेदारी ली है, जिसे इसराइल ने रोक दिया है.

इस समूह के सैन्य प्रवक्ता ने टेलीविजन पर दिए गए बयान में कहा कि बैलिस्टिक मिसाइल तेल अवीव के नज़दीक बेन गुरियन एयरपोर्ट की ओर दागी गई है.

इसराइली सुरक्षा बल ने कहा कि इसराइल के कुछ इलाक़ों में सायरन बजने लगे. इसमें किसी के भी घायल होने की ख़बर नहीं है.

इस बीच, ग़ज़ा की हमास संचालित नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि गुरुवार सुबह इसराइली हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं.

इसराइल ने हवाई हमलों के बाद ग़ज़ा में ज़मीनी अभियान तेज़ कर दिया है.

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दो दिनों में इसराइली हमलों में 430 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news