रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से बुधवार को फोन पर लंबी बातचीत की.
राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि इस बातचीत का मक़सद यूक्रेन और रूस को "उनके अनुरोधों और ज़रूरतों के मुताबिक" एकजुट करना है, साथ ही उन्होंने कहा कि युद्धविराम की कोशिश सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं.
ज़ेलेंस्की ने अपनी ट्रंप के साथ बातचीत को 'सकारात्मक', 'खुली', और 'बहुत गहरी' बताया है.
ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "हमारा मानना है कि अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ इस साल स्थायी शांति हासिल की जा सकती है."
बुधवार को एक ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान बोलते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने और ट्रंप ने रूस के कब्जे़ वाले ज़ापोरिज्जिया पावर प्लांट के संभावित अमेरिकी स्वामित्व पर चर्चा की थी.
साथ ही ज़ेलेंस्की ने चेतावनी दी कि अगर रूस युद्ध विराम की शर्तों का उल्लंघन करता है तो यूक्रेन जवाबी कार्रवाई करेगा.
उन्होंने ड्रोन और मिसाइलों का ज़िक्र करते हुए कहा, "मैं समझता हूं कि जब तक हम (रूस के साथ) सहमत नहीं हो जाते, जब तक आंशिक युद्धविराम पर भी कोई दस्तावेज नहीं आ जाता, तब तक मुझे लगता है कि सब कुछ चलता रहेगा." (bbc.com/hindi)