ताजा खबर

कोल समिति में बृजमोहन एसईसीएल की लापरवाही पर भड़के
19-Mar-2025 10:38 PM
कोल समिति में बृजमोहन एसईसीएल की लापरवाही पर भड़के

रायपुर, 19 मार्च। कोयला मंत्रालय की संसदीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और दूसरी ओपन कास्ट कोयला खदानों के पुनर्वास में लापरवाही का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि खनन के बाद खदानों को भरकर पुनः वृक्षारोपण करने के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे खुली खदानों में विशेषकर बारिश के समय में पानी भरने से दुर्घटनाओं बढ़ जाती हैं, जिनमें ग्रामीणों और पशुओं की मौतें भी हो जाती है। सांसद अग्रवाल ने कोयला मंत्रालय से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और खुली खदानों के शीघ्र पुनर्वास की मांग की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news