रायपुर, 17 मार्च। डंडे और चाकू मारकर हत्या करने वाले दो सगे भाइयों को नेवरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रविवार दोपहर ग्राम कोहका निवासी हितेश वर्मा ग्राम घुलघुल गया था। जहां पर उसे गांव का उसका साथी वेदप्रकाश उर्फ वेद वर्मा और उसका भाई अजय वर्मा मिले। उसे देख दोनों भाई कहने लगे कि तुम हमारे बारे में गांव में गलत अफवाह फैला रहे हो। दादा बन रहे हो। तुझे आज छोडेंगें नहीं, खतम कर देंगें कहकर धमकी देते हुये गाली गलौज करने लगे। तभी वेदप्रकाश उर्फ वेद वर्मा ने अपने पास रखे बटनदार धारदार चाकू से हितेश वर्मा के मस्तक, चेहरा, गला, पीठ, बांये हाथ के कलाई, अंगूठा वगैरह में बारंबार वारकर लहुलुहान किया। गंभीर अवस्था में हितेश वर्मा के नीचे गिरने पर अजय कुमार वर्मा डण्डा से बेरहमी से मारते रहा और दोनो उसके उपर मिट्टी का बडा टुकडा भी उठाकर पटक दिया। और भाग गये। हितेश वर्मा को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल तिल्दा नेवरा लाया गया। जहां पर डाॅ0 ने चेक कर मृत घोषित कर दिया। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियान को हिरासत में लिया। और हमले इस्तेमाल चाकू, डण्डा, मिट्टी का बडा टुकडा, उनके पहने कपड़े खून के दाग लगे को जप्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया ।