रायपुर, 17 मार्च। इंडिया मास्टर्स ने ग्रैंड फिनाले में वेस्टइंडीज मास्टर्स को छह विकेट से हराकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 के पहले संस्करण का खिताब जीता है। सचिन तेंदुलकर की अगुआई में इंडिया मास्टर्स ने रविवार को यहां एसवीएनएस इंटरनेशनल स्टेडियम में करीब 50,000 प्रशंसकों की मौजूदगी में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराया।
रविवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को 148/7 के स्कोर पर रोक दिया। इंडियन की टीम ने जवाबी बल्लेबाजी करते हुए मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर (25) और अंबाती रायुडू (74) की 67 रनों की साझेदारी पारी खेली। इंडिया मास्टर्स ने अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया, तेंदुलकर और रायुडू ने खचाखच भरे स्टेडियम में कुछ पुराने स्ट्रोक्स खेले।
तेंदुलकर ने जहां शानदार खेल दिखाया और अपने खास कवर ड्राइव तथा फ्लिक से मैदान को हिला दिया, वहीं रायुडू ने आक्रामक रुख अपनाया और वेस्टइंडीज मास्टर्स की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया।
34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जबकि गुरकीरत सिंह मान (14) के साथ उनकी दूसरे विकेट की साझेदारी ने भारतीय टोटल में 28 रन और जोड़े। मान ऑफ स्पिनर एश्ले नर्स की गेंद पर शानदार शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए, जिसके बाद युवराज सिंह ने बागडोर संभाला।
वेस्टइंडीज मास्टर्स के स्पिनरों ने रायुडू के विकेट ले लिया। रायुडू 50 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और तीन विशाल छक्के लगाने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर सुलेमान बेन का शिकार हो गए। अंतिम 28 गेंदों पर भारत को 17 रन की ज़रूरत थी। स्टुअर्ट बिन्नी (नाबाद 16) ने दो विशाल छक्के लगाकर इंडिया मास्टर्स को जीत तक पहुंचा दिया।
इसके बाद, इंडिया मास्टर्स के गेंदबाज नदीम और पवन नेगी की स्पिन जोड़ी के साथ मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस ने 34 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ा और वेस्टइंडीज मास्टर्स की पारी को संभाले रखा। उन्होंने विकेटकीपर दिनेश रामदीन (नाबाद 12) के साथ छठे विकेट के लिए 61 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि, सिमंस 41 गेंदों का सामना करने के बाद 57 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाए।