-जॉर्ज राइट
यमन के हूती विद्रोहियों ने कहा है कि अमेरिकी हवाई हमले में मरने वालों की तादाद 53 हो गई है.
विद्रोहियों के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आए एक बयान में कहा गया है कि मरने वालों में पांच बच्चे भी शामिल हैं.
शनिवार को अमेरिका ने कहा था कि उसने हूती विद्रोहियों के ख़िलाफ़ ‘निर्णायक और ताकतवर’ हवाई हमले शुरू किए हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हूती विद्रोहियों के ख़िलाफ़ सीधी कार्रवाई की वजह लाल सागर में हूती विद्रोहियों का जहाज पर हमला करना बताया था.
अमेरिका की ओर से कहा गया है कि अमेरिकी हमले में मरने वालों में हूती विद्रोहियों के कुछ प्रमुख लोग शामिल हैं. हालांकि, हूती विद्रोहियों की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.
इस बीच, हूती विद्रोहियों के नेता अब्दुल मलिक अल-हूती ने कहा है कि जब तक अमेरिका का हमला यमन में जारी रहेगा, तब तक हूती विद्रोही लाल सागर में अमेरिकी जहाजों को निशाना बनाते रहेंगे.
हूती विद्रोहियों के ख़िलाफ़ हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा था.
उन्होंने लिखा था, "ईरान से आर्थिक समर्थन पाने वाले हूतियों ने अमेरिकी विमानों पर मिसाइलें दागी हैं और हमारे सैनिकों और सहयोगियों को निशाना बनाया है."
ट्रंप ने लिखा था कि उनकी (हूती विद्रोहियों की) "समुद्री डकैती, हिंसा और आतंक से अरबों डॉलर" का नुक़सान हुआ है और लोगों की जान ख़तरे में पड़ी है. (bbc.com/hindi)