अंतरराष्ट्रीय
नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में आग, 59 की मौत, 150 से ज़्यादा घायल
16-Mar-2025 7:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
-रशेल हेगन
नॉर्थ मैसेडोनिया के एक नाइट क्लब में रविवार तड़के आग लग गई. गृह मंत्रालय के मुताबिक़ इस घटना में कम से कम 59 लोगों की मौत हुई है और 150 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.
यह आग देश के पूर्वी हिस्से में स्थित कोकानी शहर के पल्स क्लब में लगी थी. यह जगह मैसेडोनिया की राजधानी स्कोप्जे से क़रीब सौ किलोमीटर दूर है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में एक इमारत आग और धुएं की लपटों में घिरी नज़र आ रही है.
अब तक मिली जानकारी के अनुसार आग रविवार तड़के क़रीब तीन बजे भड़की. यह हादसा बैंड एडीएन की परफ़ॉर्मेंस के दौरान हुआ.
कई घंटों बाद तक इस जगह से आग की लपटें उठती रहीं.
कहा जा रहा है कि इस समारोह में लगभग 1,500 लोग शामिल हुए थे.
स्थानीय मीडिया का कहना है कि आग संभवतः आतिशबाज़ी के उपकरणों के कारण लगी थी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे