ताजा खबर

पत्नी के वियोग में 5 बच्चों के पिता ने उठाया आत्मघाती कदम
16-Mar-2025 11:13 AM
पत्नी के वियोग में 5 बच्चों के पिता ने उठाया आत्मघाती कदम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 16 मार्च। नरईबोध गांव में 48 वर्षीय मजदूर रामरतन चौहान ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी सुखमति बाई का 15 दिन पहले बीमारी के चलते निधन हो गया था, जिससे वह सदमे में था।

परिजनों के अनुसार, शनिवार दोपहर जब घर में कोई नहीं था, तब रामरतन ने अपनी मां की साड़ी का सहारा लेकर म्यार में फंदा लगा लिया। जब परिवार वालों को इसकी जानकारी मिली, तो वे उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रामरतन मजदूरी कर अपने पांच बच्चों का भरण-पोषण कर रहा था। उसकी दो बेटियों की शादी हो चुकी थी, जबकि तीन बेटों के विवाह की तैयारियां चल रही थीं। पत्नी की बीमारी के इलाज में सारी जमा पूंजी खर्च हो जाने के कारण वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था।

पुलिस ने मेडिकल अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर परिजनों के बयान दर्ज किया है। शव का पंचनामा कर आगे की जांच जारी है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news