अंतरराष्ट्रीय

जाफ़र एक्सप्रेस हाईजैक मामलाः पाकिस्तान के आरोपों पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
14-Mar-2025 11:00 AM
जाफ़र एक्सप्रेस हाईजैक मामलाः पाकिस्तान के आरोपों पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

पाकिस्तान में जाफ़र एक्सप्रेस के हाईजैक मामले पर पाकिस्तान के आरोपों पर भारत ने जवाब दिया है.

पाकिस्तान का कहना था कि उसका यह मानना है कि पाकिस्तान में होने वाले आतंकी हमलों में भारत का हाथ होता है.

इस मामले पर भारतीय विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि वो पाकिस्तान की ओर से लगाए गए आधारहीन आरोपों को मज़बूत तरीके़ से ख़ारिज करता है.

मंगलवार को जाफ़र एक्सप्रेस को बलूच लिबरेशन आर्मी ने हाईजैक कर लिया था.

गुरुवार को एक प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफ़क़त अली ख़ान ने ट्रेन हाईजैक मामले में अफ़ग़ानिस्तान से किए गए फ़ोन कॉल्स के सबूत पेश किए थे.

इस दौरान, जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आतंकी हमलों के मामले में पाकिस्तान का रुख़ भारत से अफ़ग़ानिस्तान की ओर से शिफ़्ट हो गया है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं है.

उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान यह मानता है कि पाकिस्तान में होने वाले आतंकी हमलों में भारत का हाथ है.

इन आरोपों पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जवाब दिया है.

उन्होंने भारतीय विदेश मंत्रालय के हवाले से लिखा, “हम पाकिस्तान की ओर से लगाए गए आधारहीन आरोपों को मज़बूत तरीके़ से ख़ारिज करते हैं.”

“पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है.”

जायसवाल ने कहा, “पाकिस्तान को उसकी आंतरिक समस्याओं और असफलताओं को लेकर दूसरों पर उंगली उठाने और दोष मढ़ने के बजाए अपने अंदर झांकना चाहिए.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news