‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 मार्च । गंगालूर एरिया कमेटी के डीवीसीएम दिनेश मोडियाम सहित 17 नक्सलियों ने समर्पण किया। इन पर ,24 लाख का ईनाम घोषित था।
एड्समेटा के स्थानीय नक्सल संगठन के सभी सक्रिय सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया।दिनेश मोडियम का गंगालूर क्षेत्र में आतंक था और कई हत्याओं सहित अन्य घटनाओं में रहा शामिल।दिनेश के साथ पत्नी ज्योति ताती ने भी समर्पण किया।
दिनेश मोडियाम पर अलग अलग थानों में 26 अपराध एंव 82 स्थायी वारंट है।समर्पित नक्सली कमांडर दिनेश ने अपने अन्य साथियों से भी समर्पण करने की अपील की।