एकता पैनल के संयोजक बनाए गए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मार्च। चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव को लेकर खींचतान जारी है। इस कड़ी में जय व्यापार पैनल के चुनाव संचालक विनय बजाज की एकता पैनल में वापसी हो गई है। उन्हें एकता पैनल का संयोजक बनाया गया है।
जय व्यापार पैनल के प्रमुख अमर पारवानी के चुनाव मैदान से हटने के बाद जुड़े कई नेता साथ छोड़ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही पूर्व पदाधिकारी विनय बजाज एकता पैनल का साथ छोड़कर पारवानी के जय व्यापार पैनल के साथ हो गए थे। वो फिर एकता पैनल के साथ आ गए हैं।
व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी ने बुधवार को विनय बजाज को व्यापारी एकता पैनल का संयोजक बनाया है ।और आज से ही विनय बजाज ने प्रचार की कमान संभाल ली है।
आज की बैठक में व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी एकता पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सतीश थौरानी, विजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राजेश वासवानी, जसप्रीत सलूजा, विनोद तलरेजा, राधाकिशन सुन्दरानी, राजेश गुरनानी, राजेश थौरानी, सुदेश मध्यानी, सुमित गुप्ता उपस्थित थे।