अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन जंग ख़त्म करने के लिए ज़ेलेंस्की से बात कर सकते हैं पुतिन, लेकिन...
18-Feb-2025 6:37 PM
यूक्रेन जंग ख़त्म करने के लिए ज़ेलेंस्की से बात कर सकते हैं पुतिन, लेकिन...

यूक्रेन जंग ख़त्म करने के रूस की ओर से संकेत दिया गया है कि राष्ट्रपति पुतिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से बात कर सकते हैं.

सऊदी अरब में अमेरिका और रूस के विदेश मंत्रियों के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता में क्रेमलिन की ओर से संकेत दिया गया है कि अगर ज़रूरी हुआ तो ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन तैयार हैं.

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों से कहा, “पुतिन ने खुद कहा है कि अगर ज़रूरी हुआ तो वह ज़ेलेंस्की के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं. लेकिन चूंकि ज़ेलेंस्की की वैधता सवालिया घेरे में हो सकती है, इसे ध्यान में रखते हुए समझौते के क़ानूनी आधार पर बातचीत की ज़रूरत है.”

पुतिन ने लगातार ज़ेलेंस्की की वैधता पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल पिछले साल मई में ही ख़त्म हो चुका है.

यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूस के हमला और यूक्रेन में मार्शल लॉ ने देश में राष्ट्रपति चुनावों को व्यावहारिक रूप से असंभव बना दिया है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news