रायपुर, 17 फरवरी। लेजेंड 90 लीग ने बताया कि दिल्ली रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने लीजेंड 90 लीग के अहम क्वालीफायर 2 मुकाबले से पहले फ्रेंचाइजी के प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ की जमकर तारीफ की। इस मुकाबले का विजेता 17 फरवरी को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स के खिलाफ फाइनल में ट्रॉफी के लिए अंतिम लड़ाई लड़ेगा।
लीग ने बताया कि वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज लेंडल सिमंस लीजेंड 90 में दिल्ली रॉयल्स के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक चार पारियों में लगभग 190 के स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं, जिसकी बदौलत दिल्ली फाइनल की प्रबल दावेदार बनी हुई है। 2016 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का अहम हिस्सा रहे सिमंस हमेशा से ही भारतीय पिचों पर बल्लेबाजी करना पसंद करते आए हैं।
लीग ने बताया कि 40 वर्षीय इस खिलाड़ी ने लीजेंड 90 लीग में खेलने पर खुशी जताते हुए कहा कि, मैं इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी का पूरा आनंद ले रहा हूं। यहां की विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है और आउटफील्ड भी तेज़ है। शिखर धवन के साथ अब तक बल्लेबाजी करना काफी मजेदार रहा है, हमने मिलकर हमेशा टीम को एक बेहतर शुरुआत दिलाने की कोशिश की है।
लीग ने बताया कि इसके अलावा हमारी टीम का माहौल भी काफी शानदार है। सिमंस ने दिल्ली रॉयल्स फ्रेंचाइजी के मालिक मन्नत ग्रुप की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, "फ्रेंचाइजी ने खिलाडिय़ों के लिए एक सकारात्मक और सहयोगी माहौल तैयार किया है। मेरा सहयोगी स्टाफ भी बहुत बढिय़ा है।