ताजा खबर

माली में बड़ा हादसा, अवैध सोने की खदान धंसने से 40 से ज़्यादा लोग मारे गए
16-Feb-2025 6:59 PM
माली में बड़ा हादसा, अवैध सोने की खदान धंसने से 40 से ज़्यादा लोग मारे गए

पश्चिमी अफ़्रीकी देश माली में शनिवार को एक अवैध सोने की खदान धंसने से 40 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं, जिनमें ज़्यादातर संख्या महिलाओं की है.

ये घटना माली के पश्चिमी इलाक़े कायेस में हुई.

सोना खनन श्रमिक संघ के एक नेता ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि सोने के टुकड़े ढूंढने के लिए कुछ लोग पहले से बनी खदान के ऊपरी हिस्सों पर चढ़ गए, इस कारण खदान धंस गई.

हालांकि मरने वालों की संख्या के बारे में अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी ने स्थानीय पुलिस में एक सूत्र के हवाले से बताया है कि खदान धंसने की घटना में 48 लोगों की मौत हुई है. वहीं इंडस्ट्री संघ के प्रमुख ने रॉयटर्स से 43 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

माली में यह तीन सप्ताह में दूसरी घातक खनन दुर्घटना है. इससे पहले जनवरी के आखिर में एक खदान में अचानक पानी घुस जाने से कम से कम 10 लोग मारे गए थे.

माली दुनिया के सबसे बड़े सोना उत्पादक देशों में से एक है. यहां की सोना खदानों में दुर्घटनाएं आम हैं क्योंकि इस तरह की अधिकतर गतिविधियों को लेकर नियमों का अभाव है और सोने की खुदाई के लिए असुरक्षित तरीके़ भी अपनाए जाते हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news