खेल

सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट मल्टी डे
16-Feb-2025 1:27 PM
सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट मल्टी डे

जशपुर बनाम रायगढ़ मैच ड्रॉ पर समाप्त

रायपुर, 16 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयोजित सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 09 फरवरी 2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 14 टीमें भाग ले रही है। दिनांक 13-15 फरवरी 2025 को 3 मैच खेले गये।

संघ ने बताया कि पहला मैच - जषपुर बनाम रायगढ-ग्रुप ए का दुसरा तीन दिवसीय मैच जषपुर एवं रायगढ के मध्य कल्याण कॉलेज मैदान, भिलाई में खेला गया। जषपुर ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जषपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 76.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 211 रन बनाये। जषपुर की अेार से प्रभात आनंद ने 124 रनों का योगदान दिया। संघ ने बताया कि रायगढ ने अपनी पहली पारी में 90.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाये। रायगढ की ओर से विकास द्विवेदी ने 104 रन तथा आदर्ष प्रकाष वर्मा ने 67 रनों का योगदान दिया। वहीं जषपुर की ओर से अवधेष कुमार जायवाल ने 5 विकेट, प्रभात आनंद तथा सुनिल बेहरा ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। जषपुर ने अपनी दुसरी पारी में 85.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 285 रन बनाये। जषपुर की ओर से चित्रेष तथा प्रभात आनंद ने 65-65 रनों की पारी खेली। रायगढ की ओर से सचिन चौहान तथा प्रषांत सिंह ने 4-4 विकेट प्राप्त किये।

संघ ने बताया कि 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायगढ ने अपनी दुसरी पारी में 17 ओवरों में 5 विकेट खोकर 135 रन बनाये। रायगढ की ओर से अमित कुमार 47 रन नाबाद बनाये। जषपुर की ओर से अवधेष जायसवाल ने 3 विकेट प्राप्त किये। मैच ड्रा पर समाप्त हुआ।

संघ ने बताया कि तीसरा मैच - कोरीया बनाम नारायणपुर गु्रप सी का चौथा तीन दिवसीय मैच कोरीया एवं नारायणपुर के मध्य आर डी सी ए मैदान, रायपुर में खेला गया। कोरीया ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कोरीया ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 75.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाये। कोरीया की ओर से सुमित सिंह ने सर्वाधिक 74 रन तथा आकाष षर्मा ने 54 रन बनाये।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news