ताजा खबर

आनलाइन आर्डर पर हुक्का सप्लाई करने वाले डिलीवरी फर्म ब्लिकिंट में छापा
09-Feb-2025 9:11 PM
आनलाइन आर्डर पर हुक्का सप्लाई करने वाले डिलीवरी फर्म ब्लिकिंट में छापा

नौ गिरफ्तार, 15 लाख के सामान जब्त
 
रायपुर, 9 फरवरी। क्राईम ब्रांच की टीम ने आन लाइन डिलीवरी कंपनी ब्लींकिट के 3 गोडाउन में एक साथ छापेमारी की। और प्रतिबंधित हुक्का पॉट, पाईप, फ्लेवर तम्बाकू समेत 15लाख के सामान जब्त कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया। 
 
एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस को बीते कुछ दिनों से लगातार शिकायतें मिल   रहीं थी कि ब्लींकिट द्वारा हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामाग्रियों की ऑन लाईन डिलीवरी की जा रही है। इस पर  पुलिस ने प्लान कर  टेस्ट पर्चेस कर थ सिविल लाईन, तेलीबांधा एवं देवेन्द्र नगर स्थित ब्लींकिट के 03 अलग-अलग गोडाउन में रेड किया।और5लाख रूपये कीमत के हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्री, कम्प्यूटर सिस्टम, लैपटॉप, प्रिंटर, बारकोड स्टीकर मशीन, आर्डर डिवाईस, मोबाईल फोन और डिलीवरी वैन  टाटा 407 वाहन क्र. एम एच 04 जे यू 5458  रकम लगभग 15 लाख रुपये को जप्त किया । तथा आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन, तेलीबांधा एवं देवेन्द्र नगर में धारा 4(क), 21(क), 13(क) सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाण्ज्यि उत्पादन प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 एवं संशोधन अधिनियम 2023 अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है। इन आरोपियों में लोकेश सागर  29  निवासी सेक्टर 03 देवेन्द्र नगर , विवेक मांझी  25  निवासी माता गैरेज के पीछे पंडरी,जय दीप मिश्रा 32  निवासी प्रोफेसर कालोनी झूलेलाल किराना स्टोर के पास  पुरानी बस्ती प्रमोद कुमार साहू 36  निवासी हाउसिंग बोर्ड सड्डू विधानसभा नेतराम ढीढी  28 निवासी सतबहनिया मंदिर के पास पुराना राजेन्द्र नगर , आदित्य चौहान 27  निवासी लक्ष्मी नगर मोवा, रहमतुल्ला शेख  43 निवासी बडगांव गुजर थाना हिंगना नागपुर महाराष्ट्र लोकेश्वर साहू  30  निवासी हीरापुर आमानाका दयाशंकर बंजारे  20  निवासी लोधीपारा पंडरी रायपुर।

अन्य पोस्ट