रायपुर, 9 फरवरी। बैंक ऑफ़ बड़ौदा रायपुर अंचल कार्यालय ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमलीडीह, रायपुर में बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा स्थापित भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल ट्रस्ट के तहत विगत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विद्यालय स्तर पर कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा में अनुसूचित जाति / जनजाति संवर्ग से सर्वाधिक अंक प्राप्तकर्ता दो विद्यार्थियों यथा बालिका वर्ग से सुश्री पायल ढीढी एवं बालक वर्ग से श्री हुमेश कुमार तांडी को रु 3000-3000 की राशि भेंट कर सम्मानित किया।
बैंक ने बताया कि इस अवसर पर विश्व हिन्दी दिवस 2025 के अवसर पर इसी विद्यालय में आयोजित विविध हिन्दी प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को बैंक ऑफ़ बड़ौदा रायपुर अंचल के डॉ रमेश कुमार मोहंती, उप महाप्रबंधक – अनुपालन एवं आश्वासन के कर कमलों से सम्मानित किया गया।
बैंक ने बताया कि डॉ आर के मोहंती सहित सुश्री नंदिनी छलवानी मुख्य प्रबन्धक (माँ सं प्र विभाग), श्री सोमेन्द्र यादव, मुख्य प्रबन्धक, राजभाषा, श्री सुभाष बोस, वरिष्ठ प्रबन्धक एवं श्री बलराम डे अधिकारी, (मा सं प्र) विभाग तथा विद्यालय परिवार की ओर से श्री नितिन कुमार तालुकर प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अमलीडीह, रायपुर सहित सभी शिक्षकगण, विद्यार्थीगण एवं ए बी बी न्यूज़,रायपुर की ओर से श्री डी के शर्मा भी उपस्थित रहे।