रायपुर, 9 फरवरी। लीजेंड 90 लीग ने बताया किशहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को लीजेंड 90 लीग के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए दुबई जायंट्स को 63 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ फिलहाल वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गए हैं।
लीजेंड 90 लीग ने बताया किवॉरियर्स की जीत के नायक रहे पीटर ट्रेगो ने 32 गेंदों पर 87 रन बनाए और अपनी टीम को टूर्नामेंट के अब तक के सबसे बड़े स्कोर 197/7 तक पहुंचाया।गेंदबाजों ने भी उनका पूरा साथ दिया और विपक्षी खेमे को मात्र 134 रनों पर रोक दिया।
लीजेंड 90 लीग ने बताया कि दुबई जायंट्स के कप्तान रिचर्ड लेवी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वॉरियर्स की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे ऋषि धवन और मार्टिन गुप्टिल ने पहले विकेट के लिए तेज 50 रन जोड़े, लेकिन गुप्टिल को विकास टोकस ने चौथे ओवर में आउट कर दिया। इसके बाद जायंट्स ने एक के बाद एक तीन विकेट लेकर वॉरियर्स को फंसाने की कोशिश की, लेकिन ऋषि धवन ने शानदार अर्धशतक बनाकर पारी को संभाला और पीटर ट्रेगो के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन की अहम साझेदारी की।
लीजेंड 90 लीग ने बताया किएक बार सेट होने के बाद, ट्रेगो ने गेंदबाजों पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू किया। उन्होंने केवल 32 गेंदों छह चौकों और आठ छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुबई जायंट्स के सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी और ब्रेंडन टेलर ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। जिसके चलते सातवां ओवर आते-आते टीम का स्कोर 2 विकेट पर 64 रन ही हो सका।
लीजेंड 90 लीग ने बताया कि केविन ओ ब्रायन ने 32 रन की संघर्षपूर्ण पारी जरूर खेली, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे और टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। बल्ले से अर्धशतक लगाने वाले ऋषि धवन ने गेंद से भी खूब धमाल मचाया और तीन विकेट झटके, 2-2 विकेट लेकर कलीम खान और पवन नेगी ने भी बखूबी उनका साथ निभाया।