मनोरंजन

‘पुष्पा’ एक फिल्म नहीं बल्कि एक भावना है: अल्लू अर्जुन
09-Feb-2025 11:16 AM
‘पुष्पा’ एक फिल्म नहीं बल्कि एक भावना है: अल्लू अर्जुन

मुंबई, 8 फरवरी। तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने ‘‘पुष्पा 2: द रूल’’ की सफलता के लिए शनिवार को निर्देशक सुकुमार और प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक भावना है, जिसे महसूस किया जा सकता है।

अल्लू अर्जुन की यह फिल्म पांच दिसंबर को रिलीज हुई थी और यह 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है, जो अपनी कहानी, संगीत और अभिनेताओं के अभिनय से दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बन गई।

सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म के दूसरे भाग ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

अर्जुन ने ‘‘पुष्पा- 2’’ के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे लिए ‘पुष्पा’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, मेरे लिए यह पांच साल की यात्रा है और एक भावना है। मैं फिल्म की इस सफलता को अपने सभी प्रशंसकों और अपनी टीम को समर्पित करना चाहता हूं।’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news