अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप सरकार में मंत्रालय संभाल रहे एलन मस्क को जज ने कैसे दिया झटका?
09-Feb-2025 8:13 AM
ट्रंप सरकार में मंत्रालय संभाल रहे एलन मस्क को जज ने कैसे दिया झटका?

अमेरिका में अदालती दस्तावेज़ों के अनुसार, एक फ़ेडरल जज ने एलन मस्क के डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्नमेंट एफ़िशियेंसी को ट्रेज़री विभाग के रिकॉर्ड में मौजूद लाखों अमेरिकियों के पर्सनल फाइनेंस डाटा तक पहुंचने से रोक दिया है.

अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट जज पॉल ए. एंगेलमेयर ने शनिवार को इस संबंध में प्रारंभिक आदेश जारी किया. इसमें एलन मस्क और उनकी टीम को यह आदेश दिया गया कि रिकॉर्ड की किसी भी प्रति को तुरंत नष्ट करें.

दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने एलन मस्क के नेतृत्व में चलाए जा रहे डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्नमेंट एफ़िशियेंसी को ट्रेज़री विभाग से जुड़े रिकॉर्ड तक पहुंचने की अनुमति दे दी थी. मस्क का विभाग 'कॉस्ट कटिंग' पर काम कर रहा है.

इस मामले में 19 स्टेट अटॉर्नी जनरल ने ट्रंप प्रशासन पर मुक़दमा दायर किया था, जिसके बाद जज की ओर से यह आदेश दिया गया है.

जज ने यह तर्क दिया कि मस्क एक 'विशेष सरकारी कर्मचारी' और 'डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्नमेंट एफ़िशियेंसी' एक आधिकारिक सरकारी विभाग नहीं है. ऐसे में ट्रेज़री विभाग तक उनकी पहुंच संघीय क़ानून का उल्लंघन है.

हालांकि, एक्स पर लिखी एक पोस्ट में एलन मस्क ने इस फ़ैसले को लेकर लिखा कि यह बिल्कुल अक़्लमंदी वाली बात नहीं है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news