अंतरराष्ट्रीय

ईरान के विदेश मंत्री बोले- समझौते के लिए तैयार लेकिन ये धमकियों के दम पर नहीं होगा
31-Jan-2026 10:48 AM
ईरान के विदेश मंत्री बोले- समझौते के लिए तैयार लेकिन ये धमकियों के दम पर नहीं होगा

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने कहा है कि ईरान को समझौता करने में कोई हर्ज नहीं हैं, लेकिन समझौते धमकियों के दम पर नहीं होते हैं.

बीबीसी फ़ारसी के मुताबिक, अराग़ची ने कहा कि ईरान और अमेरिकी अधिकारियों के बीच कोई मीटिंग शेड्यूल नहीं है.

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ईरान निष्पक्ष और न्यायसंगत बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने बताया है कि ईरान इस मामले में तुर्की के साथ संपर्क में बना हुआ था.

अराग़ची ने ये भी कहा कि ईरान 'जंग' और 'समझौते' दोनों के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि ईरान 12 दिन के जंग की तुलना में अब ज्यादा तैयार है.

उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका के हस्तक्षेप की वजह से इस बार परिस्थितियां पिछले युद्ध से बहुत अलग होंगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट