अंतरराष्ट्रीय

पूरे अमेरिका में बढ़े फ्लू के मामले
08-Feb-2025 3:55 PM
पूरे अमेरिका में बढ़े फ्लू के मामले

लॉस एंजेलिस, 8 फरवरी । अमेरिका में फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे कुछ स्कूलों को कक्षाएं रद्द करनी पड़ी हैं या ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करनी पड़ी है। अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीएस) के अनुसार, इस मौसम में अब तक कम से कम 2.4 करोड़ लोग फ्लू से बीमार हो चुके हैं, 3.1 लाख लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है और 13,000 लोगों की मौत हो चुकी है। सीडीएस का कहना है कि देशभर में फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 1 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में 10 बच्चों की मौत हुई, जिससे इस सीजन में मरने वाले बच्चों की संख्या 57 हो गई है। इस हफ्ते 48,000 से ज्यादा मरीजों को फ्लू के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया। सीडीएस के अनुसार, इस हफ्ते अमेरिका में एक व्यक्ति में इन्फ्लूएंजा ए (एच1एन2) वायरस का मामला सामने आया, जो इस सीजन का पहला मामला है। देश के 45 से ज्यादा राज्यों में फ्लू का स्तर "उच्च" या "बहुत उच्च" है।

आपातकालीन कक्षों में फ्लू के मरीजों की संख्या बहुत अधिक हो गई है। यह स्थिति 2009 में स्वाइन फ्लू महामारी के चरम के बाद अब तक की सबसे गंभीर बताई जा रही है। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार, तेजी से फैलती सांस संबंधी बीमारियों के कारण कई स्कूलों को कक्षाएं बंद करनी पड़ी हैं या ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करनी पड़ी है। फ्लू के अलावा, अमेरिका में नोरोवायरस, कोविड-19 और आरएसवी वायरस भी फैल रहे हैं, जिसे "क्वाड-डेमिक" कहा जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, मौसमी फ्लू एक संक्रामक श्वसन रोग है, जो इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण होता है। यह दुनिया भर में आम है और अधिकतर लोग बिना इलाज के ठीक हो जाते हैं। फ्लू खांसने या छींकने से एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है। इससे बचाव के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी उपाय है। फ्लू के लक्षणों में अचानक तेज बुखार, खांसी, गले में खराश, बदन दर्द और कमजोरी शामिल हैं। इलाज में मुख्य रूप से लक्षणों से राहत देने पर ध्यान दिया जाता है। मरीज को पर्याप्त आराम करना चाहिए और ज्यादा पानी पीना चाहिए। आमतौर पर लोग एक हफ्ते में ठीक हो जाते हैं, लेकिन गंभीर मामलों में या जोखिम वाले लोगों को चिकित्सा सहायता की जरूरत हो सकती है। -- (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news