राष्ट्रीय

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'आप-दा गई भाजपा आ रही', शुरुआती रुझानों पर बोले भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी
08-Feb-2025 12:39 PM
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'आप-दा गई भाजपा आ रही', शुरुआती रुझानों पर बोले भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी

नई दिल्ली, 8 फरवरी । दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों में भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार करते दिख रही है। अगर यह रुझान परिणाम में बदलते हैं, तो भाजपा 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर बंपर जीत के साथ काबिज होगी। कालका जी से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के मुताबिक 'आप-दा' का जाना और भाजपा का आना तय है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, "शुरुआती रुझान साफ दिखा रहे हैं कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने वाली है और मैं भी यही कह रहा हूं कि दिल्ली से आपदा चली जाएगी और कालकाजी भी उसी का हिस्सा है।

कालकाजी के लोग भी पीने के पानी की कमी, अनुचित जल निकासी और टूटी सड़कों जैसी समस्याओं से परेशान थे। दूसरी ओर, ये केजरीवाल की नाकामी और उनके झूठ के बारे में लोगों का जनादेश है। पिछले 10 सालों में उन्होंने दिल्ली की जनता से जो झूठे वादे किए थे, उनकी पोल खुल गई है। इसलिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी जाएगी और भाजपा आएगी।" कालकाजी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी 2800 वोट से आगे चल रहे हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी दूसरे नंबर पर और कांग्रेस की प्रत्याशी अलका लांबा तीसरे नंबर पर चल रही हैं। इस सीट पर पांच राउंड की गिनती हो चुकी है और 7 राउंड की गिनती होनी बाकी है। 12 राउंड की गिनती के बाद असली तस्वीर साफ हो पाएगी। बता दें कि 70 सीटों पर मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान में 43 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है, और आम आदमी पार्टी (आप) 27 सीटों पर आगे चल रही है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई। दिल्ली में 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है। आज 699 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा। दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में दबदबा बनाने वाली आप ने 2020 के चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा ने आठ सीटें अपने नाम की थीं। दिल्ली में 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनावों में अपना खाता खोलने में विफल रही और इस बार भी उसका प्रदर्शन ऐसा ही रहने का अनुमान है। क्योंकि, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस पिछड़ रही है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news