अंतरराष्ट्रीय

सूडान के दो राज्य बढ़ती हिंसा के कारण तबाही के कगार पर : यूएन
07-Feb-2025 5:14 PM
सूडान के दो राज्य बढ़ती हिंसा के कारण तबाही के कगार पर : यूएन

 संयुक्त राष्ट्र, 7 फरवरी । संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने कहा कि हालिया लड़ाई ने सूडान के दो राज्यों, साउथ कोर्डोफान और ब्लू नाइल को तबाही के कगार पर पहुंचा दिया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने गुरुवार को दैनिक ब्रीफिंग में कहा, "दक्षिण कोर्डोफान की राजधानी कडुगली में हाल ही में हुई गोलीबारी के बाद मरने वाले नागरिकों की संख्या ढ़कर 80 हो गई है, जबकि करीब 36 अन्य घायल हुए हैं।" प्रवक्ता ने कहा, सूडान में संयुक्त राष्ट्र की रेजिडेंट मानवीय समन्वयक क्लेमेंटाइन नक्वेटा-सलामी के अनुसार, हिंसा लगातार खतरनाक दर से बढ़ रही है। एक बयान में, नक्वेटा-सलामी ने कडुगली में महिलाओं और बच्चों को कथित तौर पर मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने की निंदा की। उन्होंने मानवीय सहायता में बाधा डालने और बच्चों सहित नागरिकों को हिरासत में लेने की भी आलोचना की।

पश्चिमी नुबा पर्वत दक्षिण कोर्डोफान और पश्चिमी कोर्डोफन राज्यों तक फैला हुआ है। यह उन क्षेत्रों में से हैं जिनमें अंतर्राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा चरण वर्गीकरण प्रणाली या आईपीसी की अकाल समीक्षा समिति द्वारा अकाल की पहचान की गई। नक्वेता-सलामी ने कहा कि ब्लू नाइल राज्य में मानवीय जरूरतें भी महत्वपूर्ण बनी हुई हैं। उन्होंने सूडान में संघर्ष के सभी पक्षों से तनाव कम करने, नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे की रक्षा करने और मानवीय संगठनों को बेहद जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने देने की अपील की। सूडान अप्रैल 2023 के मध्य से सूडानी सशस्त्र बलों और रैपिड सपोर्ट फोर्स मिलिशिया के बीच विनाशकारी संघर्ष की चपेट में है। -- (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news