अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने ‘तोड़फोड़, आगजनी के प्रयासों’ पर चिंता व्यक्त की
07-Feb-2025 9:55 AM
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने ‘तोड़फोड़, आगजनी के प्रयासों’ पर चिंता व्यक्त की

ढाका, 7 फरवरी। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने देशभर में ‘‘तोड़फोड़ और आगजनी के प्रयासों’’ पर चिंता व्यक्त की। इससे पहले अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के ‘‘भड़काऊ’’ भाषण को ‘‘अनपेक्षित और अप्रत्याशित’’ हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस की प्रेस शाखा ने बृहस्पतिवार को नया बयान जारी करते हुए कहा, ‘‘अंतरिम सरकार इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त करती है कि कुछ लोग और समूह पूरे देश में विभिन्न संस्थानों और प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘सरकार ऐसी गतिविधियों को सख्ती से रोकेगी। अंतरिम सरकार नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए चाक चौबंद है।’’ सरकार ने साथ ही संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही है।

मुख्य सलाहकार यूनुस की प्रेस शाखा ने यह बयान अंतरिम सरकार द्वारा यह कहे जाने के कुछ घंटों बाद जारी किया कि बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के 32 धानमंडी आवास को ध्वस्त करना अवांछनीय था, लेकिन ऐसा अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत से दिए गए भड़काऊ भाषण के कारण हुआ।

प्रेस शाखा ने बयान में कहा, ‘‘32 धानमंडी आवास पर तोड़फोड़ अवांछित थी... (लेकिन) भारत में शरण लीं शेख हसीना द्वारा दिए गए भड़काऊ बयानों से लोगों में गहरा गुस्सा पैदा हुआ और इसके परिणामस्वरूप ये घटनाएं हुईं।’’

हजारों प्रदर्शनकारियों ने शेख मुजीबुर रहमान के आवास में आग लगा दी थी और अवामी लीग के कई नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की थी। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news