अंतरराष्ट्रीय

शव, गंदे पानी और तेज बारिश से डीआरसी में स्वास्थ्य जोखिम बढ़ रहे : यूएन
04-Feb-2025 4:30 PM
शव, गंदे पानी और तेज बारिश से डीआरसी में स्वास्थ्य जोखिम बढ़ रहे : यूएन

मॉस्को, 4 फरवरी । संयुक्त राष्ट्र के मानवीय कार्यकर्ताओं ने कहा है कि सड़कों पर शव, साफ पानी की कमी और तेज होती बरसात के कारण कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) के गोमा में स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ रहे हैं। मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) ने सोमवार को कहा, "गोमा की सड़कों पर अभी भी हिंसा में मारे गए लोगों के शव पड़े हैं। मुर्दाघरों में क्षमता से अधिक लोग हैं, और अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र घायलों से भरे हुए हैं।" सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, ओसीएचए ने कहा कि मानवीय भागीदारों के सहयोग से पानी को क्लोरीनेट करने के प्रयास चल रहे हैं, लेकिन पीने के पानी की कमी के कारण गोमा के लोगों को किवु झील के अनुपचारित पानी पर निर्भर रहना पड़ रहा है। और बारिश का मौसम स्थिति को और खराब कर देता है। एम 23 विद्रोहियों के पिछले सप्ताह किए गए आक्रमण के बाद यहां पर अपराध एक और महत्वपूर्ण समस्या है।

कार्यालय ने कहा कि दो मानवीय संगठनों और सरकारी संस्थाओं ने सप्ताह के अंत में वाहनों के अपहरण की सूचना दी है। ओसीएचए ने कहा कि सहायता संगठन अपने गोदामों की लूट के प्रभाव का आकलन कर रहे हैं। वे उत्तरी किवु प्रांत की राजधानी में और उसके आसपास सहायता वितरण को फिर से शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, कार्यालय ने कहा कि आर्थिक और अन्य गतिविधियां धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रही हैं, लेकिन गोमा में स्कूल और बैंक बंद हैं। ओसीएचए ने कहा कि वह गोमा और उसके आस-पास के विस्थापन स्थलों का सर्वे करने में राहत भागीदारों के साथ शामिल हुआ। शुरुआती रिजल्ट से पता चला है कि कई कैंपों को लूटकर नष्ट कर दिया गया और छोड़ दिया गया। जबकि कुछ लोग अपने समुदायों में वापस लौट गए हैं या कहीं और शरण ले ली है। कई लोगों के पास अभी भी पर्याप्त आश्रय और आवश्यक सेवाएं नहीं पहुंच पा रही हैं। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news