अंतरराष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया : पीएम अल्बनीज ने की ग्रीन बैंक के लिए अतिरिक्त धनराशि देने की घोषणा
23-Jan-2025 2:19 PM
ऑस्ट्रेलिया : पीएम अल्बनीज ने की ग्रीन बैंक के लिए अतिरिक्त धनराशि देने की घोषणा

 कैनबरा, 23 जनवरी   ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश को बढ़ावा देने को देश के ग्रीन बैंक के लिए अतिरिक्त धनराशि की घोषणा की है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अल्बनीज और जलवायु परिवर्तन एवं ऊर्जा मंत्री क्रिस बोवेन ने गुरुवार को कहा कि संघीय सरकार ने स्वच्छ ऊर्जा वित्त निगम (सीईएपसी) को अतिरिक्त दो बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (1.25 बिलियन डॉलर) का निर्देश दिया है। उन्होंने एक संयुक्त बयान में कहा कि अतिरिक्त निवेश से डी-कार्बोनाइजेशन परियोजनाओं में निजी क्षेत्र के निवेश के अनुमानित छह बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (3.76 बिलियन डॉलर) का लाभ मिलेगा, जिससे नौकरियों, आर्थिक विकास और ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा। अल्बनीज ने कहा "हम ऑस्ट्रेलिया का भविष्य बना रहे हैं, ऑस्ट्रेलिया को पीछे नहीं ले जा रहे हैं।"

सीईएपसी की स्थापना 2012 में सरकार की ओर से डी-कार्बोनाइजेशन अवसरों में निवेश करने के लिए शुरुआती 10 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (6.27 बिलियन डॉलर) के वित्तीय शुरुआत के साथ की गई थी। सरकार के अनुसार, यह दुनिया का सबसे बड़ा समर्पित ग्रीन बैंक है। बोवेन ने गुरुवार को कहा कि वैश्विक हरित ऊर्जा परिवर्तन में ऑस्ट्रेलिया के लिए "बड़े अवसर और बड़े लाभ" हैं, बशर्ते देश तुरंत कार्रवाई करे। उन्होंने कहा, "हम ऑस्ट्रेलिया के प्राकृतिक लाभ का अधिकतम लाभ उठाने के लिए आवश्यक बदलावों पर काम कर रहे हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पास दुनिया के सबसे अच्छे सौर, पवन और महत्वपूर्ण खनिज संसाधन हैं।" सीईएफसी के निवेश से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 160 मिलियन टन से अधिक की बचत होने का अनुमान है। अल्बनीज द्वारा नई वित्तीय घोषणा जारी चुनाव-पूर्व अभियान के हिस्से के रूप में की गई। ऑस्ट्रेलिया के आम चुनाव मई तक होने की उम्मीद है, जिसमें जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा नीतियों के प्रमुख मुद्दे होने की उम्मीद है। -(आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news