खेल

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय टीम के एलान के बाद क्या बोले सुरेश रैना?
20-Jan-2025 10:25 AM
चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय टीम के एलान के बाद क्या बोले सुरेश रैना?

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारतीय टीम के एलान के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट टीम की प्रदर्शन पर चिंता ज़ाहिर की है.

रैना ने कहा, "यह चिंता की बात है क्योंकि हम न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हार गए और फिर श्रीलंका में भी वनडे हार गए. इसके अलावा, टीम के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ फॉर्म में नहीं हैं."

सुरेश रैना ने कहा, "आप पांच टी-20 और तीन वनडे खेल रहे हो, इसलिए यह सिरीज़ बहुत अहम होगी. हालांकि, मैं पाकिस्तान को ज्यादा भारी नहीं मानूंगा क्योंकि हमारी टीम में कई मैच विनर हैं."

रैना ने भारतीय टीम में गेंदबाजों के चयन पर भी अपनी राय देते हुए कहा, "आप टीम में एक लेफ्ट स्पिनर या फिर रवि बिश्वनोई को शामिल कर सकते थे. चैंपियंस ट्रॉफी के किसी भी मैच में आप देखेंगे कि टीम में एक लेग स्पिनर ज़रूर मिलेगा."

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है.

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

साल 2025 में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी का आयोजक देश पाकिस्तान है. लेकिन भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में होंगे.

भारतीय टीम 20 फ़रवरी को अपना पहला मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेलेगी.

भारतीय टीम का दूसरा मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ है, जो 23 फ़रवरी को है.

दो मार्च को भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अपना तीसरा मैच खेलेगी.

भारतीय टीम दो बार चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीत चुकी है. हालांकि साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था.  (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news