मनोरंजन

पंजाब में विरोध तो चंडीगढ़ में पसंद की गई 'इमरजेंसी', किसी ने 'बेहतरीन' तो किसी ने कहा 'अच्छी'
17-Jan-2025 5:38 PM
पंजाब में विरोध तो चंडीगढ़ में पसंद की गई 'इमरजेंसी', किसी ने 'बेहतरीन' तो किसी ने कहा 'अच्छी'

चंडीगढ़, 17 जनवरी । देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और उनके द्वारा देश में लागू इमरजेंसी पर बनी कंगना रनौत की फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पंजाब में फिल्म को लेकर जमकर विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, चंडीगढ़ में सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की काफी भीड़ देखने को मिली। फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं। फिल्म का पहला शो देखकर बाहर आए लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि फिल्म बेहतर है। दर्शक फिल्म की तारीफ करते नजर आए। दर्शकों ने कहा कि इस फिल्म में इमरजेंसी से संबंधित कई सीन दिखाए गए हैं। क्या फैसले लिए गए? इसमें से कौन से देश के हित में थे और कौन से नहीं, इन्हें दिखाया गया है। फिल्म देखने पहुंचे एक दर्शक ने कहा, “फिल्म अच्छी है और इमरजेंसी से संबंधित सीन दिखाए गए हैं। सिख से जुड़ा हुआ ज्यादा कुछ नहीं दिखाया गया है। मुझे फिल्म काफी अच्छी लगी।

कई फैसले लिए गए थे, इनमें से कुछ देश के हित में थे और कुछ देश के हित में नहीं थे। फिल्म की कहानी और कलाकार दोनों ही शानदार हैं।” दूसरे दर्शक ने बताया, “फिल्म बहुत प्यारी है और केवल सच्चाई दिखाई गई है। इसमें विवादित कुछ भी नहीं है, बहुत अच्छी फिल्म लगी।” एक महिला दर्शक ने बताया, “फिल्म में कुछ भी विवादित नहीं है और परिवार के साथ सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए। ‘इमरजेंसी’ में देश का इतिहास बताया गया है। फिल्म के कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिल्म में दिखाया गया है कि राजनीति कैसे होती है यह दिखाया गया है।” शुक्रवार को रिलीज हुई 'इमरजेंसी' को लेकर पंजाब के अमृतसर, मोहाली समेत अन्य हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन भी देखने को मिला। कंगना रनौत स्टारर 'इमरजेंसी' के खिलाफ अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ ही मोहाली में भी विरोध देखने को मिला। विरोध कर रहे चरणजीत सिंह ने कहा, "आज की तारीख में कहीं पर सिख समुदाय से जुड़ा शख्स सुरक्षित नहीं है। इस फिल्म में सिख समाज के लोगों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है, जो हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।

मैं कहूंगा कि इस तरह की फिल्मों के पीछे एक साजिश है, ताकि पूरी दुनिया में सिख समाज को बदनाम किया जा सके। हर कोई जानता है कि सिख समाज का इतिहास गौरवान्वित रहा है, जिसे कुछ लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और वो हमें बदनाम करने की साजिश में लगे हुए हैं। लेकिन, हम उनके इन नापाक मंसूबों को किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देंगे।" 'इमरजेंसी' में मुख्य किरदार निभाने के साथ ही अभिनेत्री कंगना रनौत ने निर्देशन भी किया है। इसमें उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इमरजेंसी 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए 21 महीने के आपातकाल पर बनी है। फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और विशाक नायर भी अहम भूमिका में हैं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news