‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में पदस्थ सफाई कर्मी को बाथरूम में चोरी-छुपे नर्सिंग छात्राओं का वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सफाई कर्मी पर कई छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लालबाग पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में कार्यरत व प्रशिक्षु नर्सिंग छात्राओं की उपयोग वाली बाथरूम में हिडन कैमरा होने की जानकारी मिली। जांच में पता चला कि अस्पताल के सफाई कर्मी ताम्रध्वज मंडावी ने उक्त कैमरा को छुपाकर रखा था। इसके पीछे उसका उद्देश्य छात्राओं का वीडियो बनाना था।
पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। वहीं शासकीय अधिकारी भी पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग कर रहे हैं।