अंतरराष्ट्रीय

एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स का स्टारशिप टेस्ट हुआ फेल
17-Jan-2025 8:52 AM
एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स का स्टारशिप टेस्ट हुआ फेल

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स का स्टारशिप रॉकेट मिशन फेल हो गया है.

स्पेस एक्स ने बताया है कि गुरुवार को उड़ान भरने के बाद ही दिक्कतें पेश आने लगी थीं. इसके बाद मिशन का 'अपर स्टेज' चरण पूरा नहीं हो पाया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाले गए पोस्ट में स्पेस एक्स ने कहा है, "एसेंट बर्न के समय स्टारशिप में समस्या आई थी. इस उड़ान से जुड़े डेटा का टीम अध्ययन करेगी ताकि समस्या के मूल कारण को बेहतर ढंग से समझा जा सके”

सोशल मीडिया पर दिख रहे एक अपुष्ट वीडियो में रॉकेट को आग में जलते देखा जा सकता है.

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर लॉन्च के बाद का वीडियो जारी करते हुए लिखा है, “सफलता अनिश्चित है, लेकिन मनोरंजन की गारंटी है.”

उन्होंने यह भी कहा है कि शिप और बूस्टर का पहले से बेहतर वर्जन लॉन्च का इंतज़ार कर रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट