अंतरराष्ट्रीय

संघर्ष विराम से गाजा में दीर्घकालिक स्थिरता आने की उम्मीद : रूस
16-Jan-2025 8:15 PM
संघर्ष विराम से गाजा में दीर्घकालिक स्थिरता आने की उम्मीद : रूस

मॉस्को, 16 जनवरी। रूस के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को उम्मीद जताई कि गाजा पट्टी में लड़ाई रोकने के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित समझौते से गाजा में स्थायी स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने समझौते में मदद करने वाले ‘‘कतर और मिस्र के मध्यस्थों के धैर्यपूर्ण और लगातार काम’’ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘अंतिम चरण में, नए अमेरिकी प्रशासन के प्रतिनिधि भी मैराथन वार्ता में शामिल हुए’’।

जखारोवा ने प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि अब हुए समझौते के कार्यान्वयन से गाजा में स्थायी स्थिरता स्थापित करने में मदद मिलेगी और सभी आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों की वापसी के लिए परिस्थितियां बनेंगी... और समझौते के परिणामस्वरूप रिहा हुए इजराइली बंधकों और फलस्तीनी कैदियों को उनके परिवारों से मिलने की अनुमति मिलेगी।’’

उन्होंने विशेष रूप से रूसी नागरिक अलेक्जेंडर ट्रूफानोव का उल्लेख किया, जिन्हें अन्य बंधकों के साथ गाजा पट्टी में बंदी बनाकर रखा गया है।

जखारोवा ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि इस समझौते से आमतौर पर स्वीकृत अंतरराष्ट्रीय कानूनी आधार पर फलस्तीनी समस्या के व्यापक राजनीतिक समाधान की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अनुकूल परिस्थितिया बनाने में मदद मिलेगी’’ (एपी)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news