खेल

एन बालाजी, मिगुएल रेयेस-वरेला पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंचे
16-Jan-2025 2:58 PM
एन बालाजी, मिगुएल रेयेस-वरेला पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंचे

मेलबर्न, 16 जनवरी । भारत के एन श्रीराम बालाजी और उनके मैक्सिकन जोड़ीदार मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला ने गुरुवार को रॉबिन हासे और एलेक्जेंडर नेडोवेसोव को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश किया। एन. श्रीराम बालाजी और मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला की इंडो-मैक्सिकन जोड़ी ने अपने शुरुआती पुरुष युगल मैच में डच-कजाख जोड़ी को एक घंटे से भी कम समय में 6-4, 6-3 से हराया। बालाजी और रेयेस-वरेला ने बेहतरीन निरंतरता और दमखम दिखाया, उन्होंने अपने विरोधियों के 16 के मुकाबले 23 विनर्स लगाए। पहले सेट के छठे गेम में सर्विस तोड़ने के बाद, अगले गेम में उनकी सर्विस भी टूट गयी, लेकिन 10वें गेम में निर्णायक बैकहैंड विनर के साथ नियंत्रण हासिल कर सेट अपने नाम कर लिया।

दूसरे सेट में, हासे और नेडोवेसोव की एक महत्वपूर्ण अनफोर्स्ड गलती ने बालाजी और रेयेस-वरेला को आठवें गेम में ब्रेक दिया, जिसका फायदा उठाकर उन्होंने सेट और मैच को आसानी से जीत लिया। दूसरी तरफ, रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी के बाद ऋत्विक बोलिपल्ली पुरुष युगल स्पर्धा से बाहर होने वाले तीसरे भारतीय बन गए। बोलिपल्ली और उनके अमेरिकी जोड़ीदार रयान सेगरमैन फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा और यूके के हेनरी पैटन की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी से 6-7, 1-6 से हार गए। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news