मनोरंजन

सैफ अली खान पर हमला, घटना के वक्त घर पर ही थीं करीना कपूर
16-Jan-2025 12:43 PM
सैफ अली खान पर हमला, घटना के वक्त घर पर ही थीं करीना कपूर

मुंबई, 16 जनवरी । बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले से सब स्तब्ध हैं। एक्टर की टीम ने आधिकारिक बयान में प्रशंसकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। हमले के वक्त सैफ की पत्नी करीना कपूर घर पर ही मौजूद थीं। सूत्रों के अनुसार, करीना एक पार्टी अटेंड कर गुरुवार रात 1:30 बजे घर लौटी थीं। यह घटना रात 2:15 बजे हुई, जब चोर कथित तौर पर उनके बांद्रा स्थित घर में घुस आया और उनके घरेलू सहायक पर हमला किया। इस दौरान कथित तौर पर सैफ ने बीच-बचाव किया। सैफ पर छह बार चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया। जिनमें से दो जख्म गहरे हैं जो उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब लगे हैं। एक्टर को मुंबई के बांद्रा इलाके में लीलावती अस्पताल ले जाया गया।

मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कथित तौर पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। करीना की टीम ने भी एक बयान जारी कर प्रशंसकों और मीडिया से धैर्य रखने और अटकलों से बचने का अनुरोध किया है, क्योंकि पुलिस वर्तमान में सैफ अली खान के चाकू घोंपने के मामले की जांच कर रही है। एक्ट्रेस की टीम द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "कल रात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में चोरी की कोशिश की गई।

वह अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी जांच कर रही है। " एक सूत्र ने दावा किया कि सैफ ने अपने परिवार की रक्षा के लिए निहत्थे ही चोर से भिड़ गए। आधी रात में हुई इस घटना के दौरान उन्होंने डटकर मुकाबला किया और परिवार को नुकसान पहुंचने से बचाया। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news