मनोरंजन

सेना दिवस : बॉर्डर पहुंचे वरुण धवन, देश के ‘रियल हीरोज’ को किया सलाम
15-Jan-2025 3:47 PM
सेना दिवस : बॉर्डर पहुंचे वरुण धवन, देश के ‘रियल हीरोज’ को किया सलाम

 मुंबई, 15 जनवरी । सेना दिवस के अवसर पर अभिनेता वरुण धवन बुधवार को बॉर्डर पहुंचे, जहां उन्होंने देश के असली नायकों को सलाम किया। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर जवानों के साथ पोस्ट शेयर करते हुए "उनके साथ होने पर गर्व" की बात कही। सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर लेटेस्ट पोस्ट प्रशंसकों के साथ शेयर करते रहते हैं। सेना दिवस पर देश के असली नायकों के साथ बिताए समय की झलक दिखाते हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह जवानों के साथ सेल्फी लेते और टैंक के पास खड़े सैनिकों के साथ पोज देते नजर आए। तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “इस आर्मी डे पर भारत के असली नायकों का सम्मान। उनके साथ होने पर गर्व है। बॉर्डर 2 की तैयारी।” सेना दिवस के अवसर पर जवानों के साथ समय बिताने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में सनी देओल का भी नाम शामिल है।

जवानों के साथ समय बिताने के साथ ही 'तारा सिंह’ ने जवानों के साहस और बलिदान को सलाम किया। सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं। एक वीडियो में अभिनेता और सैनिक 'भारत माता की जय' कहते हुए नजर आए। अन्य तस्वीरों में बॉलीवुड अभिनेता सैनिकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते और उनके साथ पंजा लड़ाते भी दिखाई दिए। पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "तब, अब और हमेशा हमारे नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम। भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं! हिंदुस्तान जिंदाबाद, सेना दिवस।" अभिनेता ने प्रशंसकों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह अलाव के पास बैठे नजर आए थे। सनी देओल के साथ ‘बॉर्डर 2’ में अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म निर्माताओं ने ‘बॉर्डर 2’ का टीजर हाल ही में जारी किया था। अनुराग सिंह के निर्देशन में तैयार ‘बॉर्डर 2’ लोंगेवाला की लड़ाई (1971) पर आधारित एक वॉर-ड्रामा है। ‘बॉर्डर 2’ का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की प्रोडक्शन टीम ने किया है। ‘बॉर्डर 2’ 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। --(आईएएनएस) 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news