पुलिस की भूमिका पर सिंधी समाज के नागरिकों ने थाना घेरा
रायपुर, 14 जनवरी। महीनों तक कोमा में जिंदगी से संघर्ष कर रहे सिंधी समाज के पुरोहित हर्ष शर्मा ने आखिर आज दम तोड़ दिया । उसे किडन्प कर शगुन फार्म हाउस में बंद कर बेदम पीटने वाले तीन करोड़पति युवक अंततः गिरफ्तार नहीं किये जा सके हैं। इनमें केवल एक ही पकड़ा जा सका है।
इस पूरे मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद से पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही है । यहां तक आरोप है कि जांच से जुड़े पुलिस कर्मी, इन करोड़पति युवकों को फरार बताकर बचाते रहे हैं । आज हर्ष की मृत्यु के बाद सिंधी समाज के नागरिकों ने सिविल लाइंस थाने का घेराव किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। हर्ष करीब दे महीने से अधिक कोमा में रहा ।