अंतरराष्ट्रीय

क्या अमेरिका में टिकटॉक को एलन मस्क खरीदेंगे, चीनी कंपनी ने दिया जवाब
14-Jan-2025 6:15 PM
क्या अमेरिका में टिकटॉक को एलन मस्क खरीदेंगे, चीनी कंपनी ने दिया जवाब

टिकटॉक ने उन रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि चीन की सोशल मीडिया कंपनी अमेरिकी ऑपरेशन्स को एलन मस्क को बेचने पर विचार कर रही है.

टिकटॉक के प्रवक्ता ने बीबीसी न्यूज़ से कहा, "हमसे 'कोरी कल्पना' पर टिप्पणी करने की उम्मीद मत करिए."

हाल ही में ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चीनी अधिकारी ऐसे विकल्प पर विचार कर रहे हैं जिसमें अगर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ऐप पर प्रतिबंध को बरकरार रखता है तो अमेरिका में इसका कारोबार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति यानी एलन मस्क को बेचा जा सकता है.

टिकटॉक कई बार कह चुका है कि वो इसे नहीं बेचगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news